बता दें कि इस बार का सावन पिछले 13 सालों में अब तक कमजोर बीत रहा है। इस बार जयपुर में सामान्य से 40 फीसदी कम बारिश हुई है। ऐसे में जयपुर सूखे की कगार की ओर से जा रहा है। जुलाई माह के आंकड़ों की बात करें, तो अभी तक बारिश का आंकड़ा 90 एमएम ही पहुंच पाया है। जबकि 13 सालों में 2012 में सबसे कम 111.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी। मौसम विभाग की ओर से भी जुलाई के अंत तक बारिश की संभावना नहीं बताई जा रही है।
रविवार को राजधानी में छिटपुट, कोटपूतली में 42 एमएम बारिश ( Jaipur Current Weather update )
इधर रविवार को भी जयपुर बिन बारिश रहा। शनिवार की तरह शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। यह कुछ देर के लिए ही हुई। टोंक रोड, बरकत नगर, महेश नगर, गोपालपुरा, जेएलएन मार्ग पर शाम पांच बजे बाद बारिश हुई। जिले में सर्वाधिक बारिश कोटपूतली में 42 एमएम दर्ज की गई। इधर, शहर में दिनभर उमस और गर्मी के बीच निकला। इससे लोग परेशान रहे।
इधर रविवार को भी जयपुर बिन बारिश रहा। शनिवार की तरह शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। यह कुछ देर के लिए ही हुई। टोंक रोड, बरकत नगर, महेश नगर, गोपालपुरा, जेएलएन मार्ग पर शाम पांच बजे बाद बारिश हुई। जिले में सर्वाधिक बारिश कोटपूतली में 42 एमएम दर्ज की गई। इधर, शहर में दिनभर उमस और गर्मी के बीच निकला। इससे लोग परेशान रहे।
– मानसून कमजोर है। 29 जुलाई तक छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में एक सिस्टम विकसित हो रहा है, अगर यह प्रदेश की ओर आता है, तो बारिश हो सकती है। इस सप्ताह बारिश के आसार कम है।
शिव गणेश, निदेशक, मौसम विभाग
पिछले 13 साल जुलाई में बारिश के हाल
साल——बारिश
2006—— 116.8
2007——133.0
2008——139.8
2009——117.1
2010——223.5
2011——180.4
2012——111.3
2013——152.1
2014——193.2
2015——183.2
2016——239.7
2017——158.5
2018——341.5