16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्याधर नगर-बृज विहार और निर्मल विहार में बनेंगी पानी की टंकियां,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया भूमि पूजन

  बृज कॉलोनी, निर्मल विहार को मिलेगा बीसलपुर का पानी

less than 1 minute read
Google source verification
pujan.jpg


जयपुर. उपमुख्यमंत्री और विद्याधर नगर से विधायक दिया कुमारी ने रविवार को विद्याधर नगर के वार्ड-6 की बृज कॉलोनी और वार्ड-12 की निर्मल विहार में 20 करोड़ की लागत वाली टंकी निर्माण की दो पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आमजन की बिजली,पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर गंभीर है। सरकार बनते ही हमने जो वादे जनता से किए उन पर काम शुरू कर दिया है। बृज कॉलोनी और निर्मल विहार में टंकी निर्माण पूरा होने पर 90 हजार की आबादी को बीसलपुर का पानी मिलेगा। उन्होंने जलदाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि 22.5 लाख लीटर क्षमता की टंकियों के निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। टंकियों के निर्माण के साथ ही बृज काॅलोनी और निर्मल विहार में नया पेयजल वितरण तंत्र भी बिछेगा। इससे पेयजल उपभोक्ताओं को दूषित पानी आने की परेशानी से बचाया जा सकेगा। दोनों टंकियों का निर्माण अगस्त-2025 में पूरा होगा

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी विद्याधर नगर में पेयजल समस्या को प्राथमिकता के तौर पर लेकर चल रही है और तेजी से बीसलपुर प्रोजेक्ट से जुडी पेयजल परियोजनाजनाओं का उधघाटन कर रही है।

ये कॉलोनियां होंगी लाभान्वित
वार्ड-6

शास्त्री उपवन कॉलोनी, रिचा कॉलोनी, श्री रेजीडेन्सी कॉलोनी, रत्नू फॉर्म कॉलोनी, स्वास्तिक कॉलोनी, शिवानी वेदान्ता कॉलोनी, शिवा नगर, सीताराम पुरी, रमन विहार, गोविन्द नगर-13, हनुमान नगर, बृज कॉलोनी, बालाजी विहार, भगवान नगर, गणेश नगर, ईश्वर नगर कॉलोनी।
वार्ड-12
विश्वनाथ धाम, सालासर वाटिका, बालाजी विहार, डिफेंस कॉलोनी, नांगल जैसा बोहरा, नरसिंह नगर कॉलोनी, आनन्द विहार, गोविन्द कॉलोनी, निर्मल विहार, श्याम नगर कॉलोनी, जगदीश नगर, ग्रीन पार्क, फकीरा नगर, राम नगर, त्रिलोक विहार कॉलोनी, खिलाड़ियों की ढाणी, श्याम कुंज कॉलोनी, राज वाटिका।