15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरमाड़ा-बढारणा क्षेत्र को मिलेगा बीसलपुर का पानी, 60 हजार की आबादी को मिलेगा पेयजल

Jaipur drinking water supply Plan: जयपुर शहर के हरमाड़ा एवं बढ़ारणा क्षेत्र को पर्याप्त दबाव से बीसलपुर का पानी उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए शहरी जल संवर्धन योजना का शिलान्यास किया।

2 min read
Google source verification

जयपुर। जयपुर शहर के हरमाड़ा एवं बढ़ारणा क्षेत्र को पर्याप्त दबाव से बीसलपुर का पानी उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए शहरी जल संवर्धन योजना का शिलान्यास रविवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने हरमाड़ा स्थित मनसा माता मंदिर क्षेत्र में किया। इसके तहत 1500 किलो लीटर और 700 किलो लीटर क्षमता के दो उच्च जलाशय के अलावा 1800 किलो लीटर व 1400 किलोलीटर क्षमता के दो स्वच्छ जलाशयों के निर्माण के साथ ही 143 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन डाली जाएगी।

हरमाड़ा-बढारणा को बीसलपुर से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शहरी जल संवर्धन योजना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा में शामिल है। इसी के तहत जलदाय मंत्री ने विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें रोड नम्बर 13 पर रीको परिसर में 1500 किलो लीटर एवं बढारणा स्थित मोक्षधाम में 700 किलो लीटर क्षमता के उच्च जलाशय बनाए जाएंगे। साथ ही, मनसा माता मंदिर क्षेत्र हरमाडा में 1800 किलो लीटर तथा रीको परिसर में 1400 किलो लीटर क्षमता के स्वच्छ जलाशय बनाए जाएंगे। इस शहरी जल संवर्धन योजना में 143 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन भी डाली जाएगी, जिसमें 30 किलोमीटर डीआई तथा 113 किलोमीटर एचडीपीई पाइप लाइन शामिल है।

इन कॉलोनियों को मिलेगा फायदा
इस पेयजल योजना का लाभ हरमाड़ा एवं बढारणा क्षेत्र की गायत्री नगर, सुदामापुरी, गंगा विहार, विजय नगर, कृष्णा नगर, श्याम नगर, ओमपुरी, न्यू करणी कॉलोनी, भगवान नगर, गौतम एन्क्लेव आदि कॉलोनियों की करीब 60 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े: जलमग्न हुए 50 साल पुराने बिजलीघर से अब मिलेगी 10.32 लाख यूनिट बिजली

भट्टा बस्ती में उच्च जलाशय एवं पाइप लाइन कार्यों का भी शिलान्यास
जलदाय मंत्री ने इसके बाद हवामहल विधानसभा क्षेत्र की भट्टा बस्ती में पर्याप्त दबाव से पेयजल आपूर्ति के लिए बन रहे 2 हजार किलो लीटर क्षमता के उच्च जलाशय एवं 10.6 किलोमीटर डीआई पाइप लाइन बिछाने के कार्यों का भी शिलान्यास किया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग