scriptएक साल में कर दिए 14.13 लाख घरों में नल कनेक्शन, अब 26.40 लाख घरों में पानी पहुंचाने का टारगेट | Water supply department Jal Jeevan Mission Target Rajasthan | Patrika News
जयपुर

एक साल में कर दिए 14.13 लाख घरों में नल कनेक्शन, अब 26.40 लाख घरों में पानी पहुंचाने का टारगेट

water supply department : जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत प्रदेश में 96 लाख घरों में जल कनेक्शन का टारगेट है। जलदाय विभाग ने जेजेएम में अब तक 40.44 लाख घरों में नल कनेक्शन कर दिए है।

जयपुरApr 28, 2023 / 05:33 pm

Girraj Sharma

एक साल में कर दिए 14.13 लाख घरों में नल कनेक्शन, अब 26.40 लाख घरों में पानी पहुंचाने का टारगेट

एक साल में कर दिए 14.13 लाख घरों में नल कनेक्शन, अब 26.40 लाख घरों में पानी पहुंचाने का टारगेट

जयपुर। जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत प्रदेश में 96 लाख घरों में जल कनेक्शन का टारगेट है। जलदाय विभाग ने जेजेएम में अब तक 40.44 लाख घरों में नल कनेक्शन कर दिए है। अब वित्तीय वर्ष 2023-24 में 26.40 लाख घरो में नल कनेक्शन का लक्ष्य तय किया है, वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 23.40 लाख घरों में घर—घर नल कनेक्शन का टारगेट तय कर लिया है। जेजेएम में कुल जल कनेक्शन के आधार पर राजस्थान देश में 12वें स्थान पर है।

जलदाय विभाग ने जेजेएम में अब तक 40.44 लाख घरों में घर—घर नल कनेक्शन कर दिए है। इस काम पर 14579 करोड़ रूपए जल जीवन मिशन में खर्च कर दिए है। बात करें वित्तीय वर्ष 2022-23 की तो जेजेएम में 14 लाख 13 हजार 679 घरों में जल कनेक्शन किए गए। अधिकारियों की मानें तो जनवरी से मार्च तक तीन माह में 7 लाख 34 हजार 715 जल कनेक्शन दिए गए। तिमाही के प्रतिदिन जल कनेक्शन के आंकड़े देखें तो राजस्थान देश में तीसरे स्थान पर रहा है। मार्च में प्रतिदिन कनेक्शन का औसत 12 हजार 67 रहा। अकेले मार्च माह में 3 लाख 74 हजार 65 ग्रामीण परिवारों को जल कनेक्शन दिए गए।

ये रहे टॉप 5 जिले
वित्तीय वर्ष 2022-23 के जल जीवन मिशन के तय लक्ष्यों को हासिल करने वाले टॉप 5 जिलों में झालावाड़ ने 76 प्रतिशत, भीलवाड़ा 71, कोटा 69, चित्तौड़गढ़ 66 एवं उदयपुर ने 66 फीसदी प्रगति की है। जयपुर जिले ने एक लाख से अधिक जल कनेक्शन किए। प्रदेश में कुल 7 जिलों ने 50 फीसदी से अधिक जल कनेक्शन का लक्ष्य हासिल कर लिया है। इससे पहले इनकी संख्या 3 थी।

14,579 करोड़ खर्च अब तक
जलदाय विभाग के अफसरों की मानें तो 26 अप्रेल तक 40.44 लाख ग्रामीण परिवारों को हर घर जल से लाभांवित किया जा चुका है। इस पर 14, 579 करोड़ रुपए खर्च हो चुके है। 43 हजार, 238 ग्राम जल स्वच्छता समिति का गठन किया जा चुका है। 43 हजार 263 विलेज एक्शन प्लान (वीएपी) बनाए गए है, हालांकि इसमें 42 हजार 993 को ग्राम सभा से स्वीकृति मिली है। सभी 33 जिलों के डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान (डीएपी) को मंजूरी मिल गई है।

 

यह भी पढ़ें

एआईएस रेजिडेंसी योजना में जल्द होंगे काम पूरे, पहुंचेगा बीसलपुर पानी

वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन
राष्ट्रीय जल जीवन मिशन की ओर से सपोर्ट एक्टीविटीज के लिए 474.06 करोड़ रूपए की कार्य योजना को मंजूरी दी है। राज्य जल एवं स्वच्छता समिति (एसडब्लूएसएम) की कार्यकारी समिति की बैठक में जल जीवन मिशन की 14,815.96 करोड़ रूपए की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया।

Hindi News / Jaipur / एक साल में कर दिए 14.13 लाख घरों में नल कनेक्शन, अब 26.40 लाख घरों में पानी पहुंचाने का टारगेट

ट्रेंडिंग वीडियो