
Jal Jeevan Mission Target: जयपुर। जल जीवन मिशन में राजस्थान अपने लक्ष्य की ओर तेजी से कदम बढा रहा है। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन की वेबसाइट पर पिछले 10 दिनों के आंकडों पर गौर करें तो राजस्थान में हर घर जल कनेक्शन की संख्या बढ़कर प्रतिदिन 4000 से ऊपर पहुंच गई है।
जलदाय मंत्री महेश जोशी ने बताया कि पिछले दस दिन के जल कनेक्शनों का औसत प्रतिदिन 4185 है, हर दिन इतने ग्रामीण घरों को जल संबंधों से जोड़ा गया है। 26 दिसम्बर को एक ही दिन में प्रदेश के समस्त पीएचईडी रीजन में 4871 कनेक्शन हुए। सर्वाधिक कनेक्शन अजमेर रीजन में हुए।
जलदाय मंत्री ने बताया कि जेजेएम की घोषणा से पहले तक प्रदेश में ‘हर घर जल कनेक्शन' वाले परिवारों की संख्या 11 लाख 74 हजार 131 थी, जो अब बढ़कर 31 लाख 84 हजार हो गई है। पिछले ढाई साल में 20 लाख से अधिक नए ग्रामीण घरों को जल कनेक्शन से जोड़ा गया है।
5 हजार जल कनेक्शन प्रतिदिन का लक्ष्य
जोशी ने बताया कि अधिक से अधिक ग्रामीण घरों को जल संबंधों से जोड़ने के लिए 5 हजार जल कनेक्शन प्रतिदिन का लक्ष्य शीघ्र ही हासिल किया जाएगा। अभी तक 39 हजार 521 गांवों के लिए 93.87 लाख जल संबंधों (एफएचटीसी) के लिए स्वीकृतियां प्राप्त कर ली गई हैं। 86 वृहद परियोजनाओं के तहत 22.21 लाख जल संबंधों के लिए 10 हजार 835 करोड़ रूपए के कार्यादेश जारी हो चुके हैं। अन्य पेयजल योजनाओं (ओटीएमपी) में 27.08 लाख जल संबंधों के लिए कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं।
Published on:
28 Dec 2022 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
