scriptजयपुर में बनेगा राज्य स्तरीय पेयजल गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का नया भवन | WATER SUPPLY DEPARTMENT JAIPUR DRINKING WATER QUALITY TESTING | Patrika News
जयपुर

जयपुर में बनेगा राज्य स्तरीय पेयजल गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का नया भवन

राजधानी में राज्य स्तरीय पेयजल गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला (State Level Drinking Water Quality Testing Laboratory) का नया भवन बनेगा। इस पर करीब 3 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। प्रयोगशाला के लिए जलदाय विभाग (Water supply department) के एसीएस सुधांश पंत ने स्थान का चयन करने और इसका विस्तृत एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए है। पंत ने बुधवार को राज्य स्तरीय क्रियान्वयन टीम के अधिकारियों के साथ जेजेएम की समीक्षा बैठक ली।

जयपुरJul 07, 2021 / 08:56 pm

Girraj Sharma

जयपुर में बनेगा राज्य स्तरीय पेयजल गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का नया भवन

जयपुर में बनेगा राज्य स्तरीय पेयजल गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का नया भवन

जयपुर में बनेगा राज्य स्तरीय पेयजल गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का नया भवन
— 3 करोड़ की लागत से बनेगा प्रयोगशाला भवन
— अतिरिक्त मुख्य सचिव सचिव ने असफरों को दिए स्थान निर्धारित करने के निर्देश
— जल जीवन मिशन (जेजेएम) की समीक्षा बैठक
जयपुर। राजधानी में राज्य स्तरीय पेयजल गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला (State Level Drinking Water Quality Testing Laboratory) का नया भवन बनेगा। इस पर करीब 3 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। प्रयोगशाला के लिए जलदाय विभाग (Water supply department) के एसीएस सुधांश पंत ने स्थान का चयन करने और इसका विस्तृत एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए है। पंत ने बुधवार को राज्य स्तरीय क्रियान्वयन टीम के अधिकारियों के साथ जेजेएम की समीक्षा बैठक ली।
एसीएस सुधांश पंत ने बताया कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत वाटर क्वालिटी मॉनिटरिंग एंड सर्विलियंस (डब्ल्यूक्यूएमएस) प्रोगाम के तहत पेयजल गुणवत्ता जांच पर पूरा फोकस किया जा रहा है। सभी जिला प्रयोगशालाओं के ‘एनएबीएल एक्रीडिशन’ और 102 पंचायत समिति मुख्यालयों पर इसी साल नई पेयजल जांच लैब स्थापित करने की योजना है, साथ ही जयपुर में 3 करोड़ रुपये की लागत से राज्य स्तरीय पेयजल गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का नया भवन बनाया जाएगा।
पीएचसी में बनेगी प्रयोगशालाएं

एसीएस ने बताया कि डब्ल्यूक्यूएमएस के तहत 2021-22 की वार्षिक योजना में 67 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। ब्लॉक स्तर पर पेयजल गुणवत्ता जांच प्रयोगशालाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) के परिसर में स्थापित करने की सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दिए गए है। पीएचसी या अन्य सरकारी परिसरों में स्थान निर्धारित करने के लिए फील्ड में कार्यरत सभी अधिशाषी अभियंताओं को समन्वय करते हुए शीघ्रता से औपचारिकताएं पूरी करने के लिए निर्देश दिए।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में बनेगा राज्य स्तरीय पेयजल गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का नया भवन

ट्रेंडिंग वीडियो