14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसों बाद गुर्जर घाटी में घर-घर पहुंचा बीसलपुर का पानी

Bisalpur Drinking Water Project: गुर्जर घाटी में पेयजल का इंतजार कर रहे लोगों को राहत मिली। बरसों से बीसलपुर पेयजल का इंतजार कर रहे लोगों के घरों में अब पानी पहुंच रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। गुर्जर घाटी में पेयजल का इंतजार कर रहे लोगों को राहत मिली। बरसों से बीसलपुर पेयजल का इंतजार कर रहे लोगों के घरों में अब पानी पहुंच रहा है। जैसे ही घर—घर नल से पेयजल आया तो लोगों के चेहरों पर खुशी झलक पड़ी।

जलदाय विभाग ने यहां बेनीवाल बाग गुर्जरघाटी मेंं 20 लाख लीटर क्षमता का स्वच्छ जलाशय बना दिया। वहीं पूरे क्षेत्र में घर—घर पानी पहुंचाने के लिए 10575 मीटर पाइप लाइन बिछायी। लोकार्पण के साथ ही अब लोगों केा घर—घर बीसलपुर का पानी पहुंचने लगा है। स्थानीय पार्षद भूपेन्द्र मीना ने बताया कि लोग बरसों से टैंकरों से पानी मंगवाकर पी रहे थे। उंचाई वाले इलाकों में पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। अब जलाशय बनाने से लोगों को पर्याप्त पानी मिल रहा है। इससे करीब 20 हजार की आबादी को फायदा मिला है।

ब्रह्मपुरी क्षेत्र में भी मिला पानी
ब्रहमपुरी हैडवक्र्स में 20 लाख लीटर क्षमता का उच्च जलाशय का लोकार्पण होने के साथ ही क्षेत्र में घरों में बीसलपुर को पानी प्रेशर से आने लगा है। यहां कम प्रेशर से पानी आने से लोग परेशान थे। अब 20 लाख लीटर क्षमता का उच्च जलाशय से पानी की आपूर्ति शुरू हो गई है।

61.04 करोड़ के काम का शिलान्यास
ब्रहमपुरी क्षेत्र में 61.04 करोड के 3 कार्यों का शिलान्यास किया गया। इसमें ब्रहमपुरी क्षेत्र में 79269 मीटर पुरानी पाईप लाईन को बदलने के साथ 10 लाख लीटर क्षमता का भूतल जलाशय का निर्माण किया जाएगा। यह काम फरवरी 2025 तक पूरा होगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग