दो मीटर पानी की आवक हो चुकी इस साल की बारिश से जयपुर सहित अन्य कई जिलों के लोग बीसलपुर बांध में पानी की आवक को लेकर उम्मीद लगाए बैठे थे। जलदाय विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीलसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा के लिए पेयजल आपूर्ति की जाती है। आपको बता दें कि बीसलपुर बांध ( bisalpur dam ) में 25 जुलाई से बरसाती पानी की आवक होना शुरू हुई है। 25 जुलाई को बांध का गेज 304.85 आरएल मीटर था जो कि आज दोपहर तक बढ़कर 306.70 आरएल मीटर हो चुका है। बांध में बरसाती पानी आने का सिलसिला जारी है। बांध में अब तक करीब ढाई महीने का पानी आ चुका है। बांध में करीब दो मीटर पानी की आवक हो चुकी है। जलदाय विभाग को उम्मीद है कि बांध में अगले दिनों में पानी की अच्छी आवक होगी।