जयपुर

राजधानी सहित कई जिलों के लिए खुशखबरी, बीसलपुर बांध में दो मीटर पानी की आवक

( bisalpur dam water level today 2019 ) बीलसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा के लिए पेयजल आपूर्ति की जाती है। आपको बता दें कि बीसलपुर बांध में 25 जुलाई से बरसाती पानी की आवक होना शुरू हुई है। 25 जुलाई को बांध ( bisalpur dam ) का गेज 304.85 आरएल मीटर था जो कि आज दोपहर तक बढ़कर 306.70 आरएल मीटर हो चुका है। बांध में बरसाती पानी आने का सिलसिला जारी है।

जयपुरJul 29, 2019 / 09:44 pm

abdul bari

खुशखबरी: बीसलपुर बांध में आया ढाई महीने का पानी, पानी के आने का सिलसिला लगातार जारी

जयपुर
राजस्थान के चर्चित बीसलपुर बांध ( bisalpur bandh ) से राहत भरी खबर आई है। खबर यह है कि पिछले चार दिन से बीसलपुर बांध में पानी के आने का सिलसिला जारी है। विभाग के मुताबिक बांध में आज यानि सोमवार तक ( Bisalpur dam water level today 2019 ) करीब ढाई महीने तक की आपूर्ति के लिए पानी आ चुका है। ऐसे में बांध में पहले से मौजूद और बरसात से आए कुल पानी से जलदाय विभाग ने 15 नवंबर तक बांध से आपूर्ति का दावा किया है।
दो मीटर पानी की आवक हो चुकी

इस साल की बारिश से जयपुर सहित अन्य कई जिलों के लोग बीसलपुर बांध में पानी की आवक को लेकर उम्मीद लगाए बैठे थे। जलदाय विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीलसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा के लिए पेयजल आपूर्ति की जाती है। आपको बता दें कि बीसलपुर बांध ( bisalpur dam ) में 25 जुलाई से बरसाती पानी की आवक होना शुरू हुई है। 25 जुलाई को बांध का गेज 304.85 आरएल मीटर था जो कि आज दोपहर तक बढ़कर 306.70 आरएल मीटर हो चुका है। बांध में बरसाती पानी आने का सिलसिला जारी है। बांध में अब तक करीब ढाई महीने का पानी आ चुका है। बांध में करीब दो मीटर पानी की आवक हो चुकी है। जलदाय विभाग को उम्मीद है कि बांध में अगले दिनों में पानी की अच्छी आवक होगी।
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

 

यह खबरें भी पढ़ें…

दोस्ती का जाल बिछाकर महिला से किया बलात्कार, फिर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा ब्लैकमेल


डूबते बच्चों की जान बचाने बांध में विधायक भी उतरे, अफसोस दोनों बच्चों की हुई दर्दनाक मौत

हर आंख रोई, गांव में नहीं जले चूल्हे: हादसे में मौत के बाद एक साथ हुआ पांच शवों का अंतिम संस्कार

Hindi News / Jaipur / राजधानी सहित कई जिलों के लिए खुशखबरी, बीसलपुर बांध में दो मीटर पानी की आवक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.