इस वजह से शहर के सभी डिवीजनों में जल कनेक्शन जारी करने का कार्य ठप हो गया है। कनेक्शन जारी नहीं होने पर समस्या बढ़ने पर मामला मुख्य अभियंता (शहरी) मनीष बेनीवाल के पास पहुंचा। उन्होंने सभी फील्ड इंजीनियरों को निर्देश दिए हैं कि सोमवार से ऑफलाइन आवेदनों पर प्रक्रिया के तहत जल कनेक्शन जारी किए जाएं।
यह भी पढ़ें
अमृत-2 परियोजना में बदलेंगे 2.5 लाख पुराने मीटर, दूषित पानी की समस्या होगी दूर
उन्होंने यह भी कहा कि अगर आवेदनों को लंबित रखा जाता है तो लोग अवैध कनेक्शन लेने के लिए मजबूर हो सकते हैं। इसके अलावा, उन्होंने फील्ड इंजीनियरों को 200 करोड़ रुपए की बकाया राशि वसूलने के निर्देश दिए हैं। बकाएदारों में प्रमुख रूप से सरकारी विभाग, औद्योगिक और व्यावसायिक श्रेणी के उपभोक्ता शामिल हैं।बकाया राशि की जिम्मेदारी
■ 5 लाख रुपए से अधिक अधीक्षण अभियंता■ 1 लाख से 5 लाख रुपए तक अधिशासी अभियंता
■ 1 लाख रुपए तक सहायक अभियंता
यह भी पढ़ें