आमखोल में भी झरना बह निकला। जिसे देखने बडी संख्या में लोग पहुंच गए। युवाओं ने झरने में नहाने का लुत्फ़ उठाया। रामगढ बांध पर भी तेज बरसात होने से अरावली की पर्वत श्रृंखला से झरने बह निकले। पहली अच्छी बरसात से रामगढ बांध की सहायक रोडा नदी में पानी बहकर सीरो का बांस तक आया। यदि एक दो दिन में तेज बरसात हो तो रोडा नदी से रामगढ तक पानी आ सकता है।