जयपुर

जेल से छूटने के बाद कर रहा था स्मैक सप्लाई

टोंक से खरीदकर लाया था और जगतपुरा में करनी थी सप्लाई

जयपुरAug 07, 2021 / 06:31 pm

Lalit Tiwari

जेल से छूटने के बाद कर रहा था स्मैक सप्लाई

प्रताप नगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने के मामले में एक तस्कर को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से 16.58 ग्राम स्मैक बरामद की हैं।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णियां ने ताया कि अवैध मादक पदार्थ वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया जा रहा हैं। पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद स्मैक बेचने के मामले में निवाई टोंक निवासी छोटू गुर्जर (25) पुत्र जगदीश को जयपुर एयरपोर्ट पर घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 16.58 ग्राम स्मैक बरामद की हैं। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करने के समय काम में ली गई बाइक भी जब्त कर ली।
जगतपुरा में करने जा रहा था सप्लाई
छोटू ने बताया कि वह अवैध मादक पदार्थ स्मैक टोंक से खरीदकर लाया था। यहां वह जगतपुरा जयपुर में अपने परिचित व्यक्ति को बेचने के लिए जा रहा था। आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया हैं। आरोपी छोटू इससे पहले भी अवैध मादक पदार्थ स्मैक सप्लाई करने, लड़ाई झगड़ा और राजकार्य बाधा के मामले में निवाई जिला टोंक में 6 प्रकरणों में गिरफ्तार हो चुका हैं।

Hindi News / Jaipur / जेल से छूटने के बाद कर रहा था स्मैक सप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.