scriptआइपीएस अफसर की पत्नी, सास और ससुर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी | Warrant issued against IPS officer wife Mukul Choudhary | Patrika News
जयपुर

आइपीएस अफसर की पत्नी, सास और ससुर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरSep 29, 2018 / 09:07 am

Santosh Trivedi

mukul choudhary

आइपीएस अफसर की पत्नी, सास और ससुर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

जयपुर/ हनुमानगढ़। आइपीएस पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी, पूर्व कानून मंत्री व सास शशि दत्ता और ससुर सोमदत्ता सहित छह लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।

हनुमानगढ़ में 7 जून 2018 को एक निजी स्कूल में तोडफ़ोड़ के बाद किराएदार विजय चौहान ने हनुमानगढ़ जंक्शन थाने में पूर्व कानून मंत्री शशि दत्ता, उनके पति सोमदत्ता, आइपीएस पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
इस मामले में जांच अधिकारी ने आइपीएस चौधरी के परिजनों को बयानों के लिए सीआरपीसी 41 को नोटिस जयपुर भेजकर तलब किया था। तब परिजन पेश नहीं हुए। अब पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी करवाए हैं।
आइपीएस चौधरी ने शुक्रवार शाम जयपुर के शिप्रापथ थाने में हनुमानगढ़ डिप्टी व उनके परिवार के खिलाफ षड्यंत्र की शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी मुकुल चौधरी झालावाड़ से विधायक का चुनाव लड़ रही हैं और 2 अक्टूबर को झालावाड़ में सभा करने की घोषणा कर चुकी हैं।
राजनीतिक प्रभाव में यह कार्रवाई की जा रही है। शिप्रापथ थाने के एसचओ सुरेंद्र यादव ने बताया कि पंकज चौधरी व उनके परिजनों की तरफ से कोई परिवाद शुक्रवार रात तक नहीं मिला है।

Hindi News / Jaipur / आइपीएस अफसर की पत्नी, सास और ससुर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो