इस मामले में जांच अधिकारी ने आइपीएस चौधरी के परिजनों को बयानों के लिए सीआरपीसी 41 को नोटिस जयपुर भेजकर तलब किया था। तब परिजन पेश नहीं हुए। अब पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी करवाए हैं।
आइपीएस चौधरी ने शुक्रवार शाम जयपुर के शिप्रापथ थाने में हनुमानगढ़ डिप्टी व उनके परिवार के खिलाफ षड्यंत्र की शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी मुकुल चौधरी झालावाड़ से विधायक का चुनाव लड़ रही हैं और 2 अक्टूबर को झालावाड़ में सभा करने की घोषणा कर चुकी हैं।
राजनीतिक प्रभाव में यह कार्रवाई की जा रही है। शिप्रापथ थाने के एसचओ सुरेंद्र यादव ने बताया कि पंकज चौधरी व उनके परिजनों की तरफ से कोई परिवाद शुक्रवार रात तक नहीं मिला है।