3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूमाफियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा वक्फ बोर्ड, बेदखली का अल्टीमेटम दिया

राजस्व में बढ़ोतरी के लिए राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम के अधीन सीधी संपत्तियों पर अतिक्रमण करने वालों, भूमाफियों के खिलाफ कार्यप्रणाली में बदलाव करेगा।

1 minute read
Google source verification
भूमाफियों के खिलाफ कार्यप्रणाली में बदलाव करेगा वक्फ बोर्ड

भूमाफियों के खिलाफ कार्यप्रणाली में बदलाव करेगा वक्फ बोर्ड

राजस्व में बढ़ोतरी के लिए राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम के अधीन सीधी संपत्तियों पर अतिक्रमण करने वालों, भूमाफियों के खिलाफ कार्यप्रणाली में बदलाव करेगा। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक जयपुर में दिल्ली रोड़ सहित अन्य जगहों की संपत्तियों पर लंबे समय से काबिज किराएदारों से समझाइश कर किराया जमा करवाने की गुहार की गई है। कुछ जगहों पर अब भी लाखों रूपए का किराया बकाया चल रहा है। इसके लिए वक्फ बोर्ड ने किराएदारों को मार्च के अंतिम सप्ताह तक का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद बोर्ड बेदखली की कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें : नींबू खरीदने जा रहे है तो ये खबर आपके होश उड़ा देगी, दाम सुनकर छूट जाएंगे पसीने

जांच की रिपोर्ट होगी पेश

अध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने बताया कि बोर्ड की प्रदेशभर में सबसे ज्यादा संपत्तियां अकेले नागौर में है। जयपुर जिले में संपत्तियों के मामले में पुनः बोर्ड ने बेदखली की कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव और जिला कलेक्टर को भी पत्र लिखा है। कई जगहों पर स्थानीय निकायों की भूमिका भी संदिग्ध हैं, जिसकी जांच की रिपोर्ट अगले सप्ताह पेश की जाएगी। बोर्ड टीम ने कई बार किराया चुकाने और अतिक्रमण हटाने के नोटिस भी दिए गए, लेकिन हालात जस के तस हैं।

यह भी पढ़ें : बेमौसम बारिश से जीरा महंगा, इस साल 5.80 लाख टन उत्पादन का अनुमान

अलग-अलग हुए निर्माण कार्य

बोर्ड के हाल ही हुए सर्वे में यह सामने आया कि कई दरगाह में जमीनों में भूमाफियाओं ने प्लॉटिंग तक कर डाली है। संबंधित निकायों से मदद ली जाएगी। इससे सभी जिलों के गांवों, कस्बों में स्थित वक्फ संपत्ति का चिह्नांकन संभव होगा तथा इन संपत्तियों को राजस्व रिकॉर्ड में शामिल होने से संपत्ति विलुप्त होने से बचेगी। शासकीय राजपत्र 1989 औकाफ की पंजी एवं राज्य गठन पश्चात वाकिफ द्वारा वक्फ की गई संपत्तियों को शामिल किया जाएगा।