scriptTrinetra Ganesha Temple : कुछ पलों की प्रतीक्षा और, फिर कीजिए त्रिनेत्र गणेशजी के दर्शन, पट खुलने की घड़ी नजदीक, जानिए अब नई तारीख | Wait for a few moments and then you will get the darshan of Trinetra Ganeshji! The time for opening of Trinetra Ganeshji's doors is near, know the date | Patrika News
जयपुर

Trinetra Ganesha Temple : कुछ पलों की प्रतीक्षा और, फिर कीजिए त्रिनेत्र गणेशजी के दर्शन, पट खुलने की घड़ी नजदीक, जानिए अब नई तारीख

famous Ganesha temples ; श्रद्धालुओं के लिए त्रिनेत्र गणेशजी के पट खोलने की प्रक्रिया तेज कर दी है। उन्हें अब कुछ पलों की और प्रतीक्षा करनी होगी। मंदिर प्रबंधन की पहले दो अक्टूबर को ही पट खोलने की योजना थी। लेकिन अब …

जयपुरSep 30, 2024 / 05:58 pm

rajesh dixit

सवाईमाधोपुर में स्थित त्रिनेत्र गणेशजी मंदिर के दर्शन का आ गया है। अब जल्द खुलने वाले हैं पट।

सवाईमाधोपुर में स्थित त्रिनेत्र गणेशजी मंदिर के दर्शन का आ गया है। अब जल्द खुलने वाले हैं पट।

जयपुर। यदि आप गणेशजी के भक्त हैं और राजस्थान के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में जाकर गणेशजी के दर्शन करना चाहते हैं तो अब बस कुछ पलों का और इंतजार करना होगा। इसके बाद आप आराम से गणेशजी के दर्शन कर सकेंगे।
राजस्थान में गणेशजी का प्रसिद्ध मंदिर सवाईमाधोपुर में है। इसे त्रिनेत्र गणेशजी के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन इन दिनों यहां त्रिनेत्र गणेशजी के पट बंद हैं। इस कारण यहां श्रद्धालु नहीं जा रहे हैं। लेकिन अब पट खुलने का समय आ गया है।
यह है पूरा मामला, इसलिए बंद कर दिए थे पट
राजस्थान के सवाईमाधोपुर में स्थित ऐतिहासिक और पूजनीय त्रिनेत्र गणेश मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था अटूट रही है। हर रोज इस मंदिर में बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं, विशेषकर बुधवार को। लेकिन इस बार प्राकृतिक आपदा ने भक्तों को कुछ समय के लिए इंतजार करने पर मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें : चूहों की वजह से जयपुर में जाम, वाहन रेंगने पर मजबूर, सड़कों पर थमा यातायात

अब 3 अक्टूबर को खुल जाएंगे पट
श्रद्धालुओं के लिए अब 3 अक्टूबर को त्रिनेत्र गणेशजी के पट खोलने की प्रक्रिया तेज कर दी है। उन्हें अब कुछ पलों की और प्रतीक्षा करनी होगी। मंदिर प्रबंधन का पहले दो अक्टूबर को ही पट खोलने की योजना थी। लेकिन अब मंदिर के पट 3 अक्टूबर से खोल दिए जाएंगे और भक्त नियमित रूप से दर्शन कर सकेंगे। त्रिनेत्र गणेशजी मंदिर के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने बताया कि मंदिर में फिलहाल कार्य चल रहा है। पहले दो अक्टूबर को खोलने की योजना थी, लेकिन निर्माण कार्य के कारण अब यह त्रिनेत्र मंदिर तीन अक्टूबर नवरात्रा से खोला जाएगा।

Hindi News / Jaipur / Trinetra Ganesha Temple : कुछ पलों की प्रतीक्षा और, फिर कीजिए त्रिनेत्र गणेशजी के दर्शन, पट खुलने की घड़ी नजदीक, जानिए अब नई तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो