जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट पर दिनभर वीवीआइपी मूवमेंट, एक दर्जन चार्टर प्लेन उतरे

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दिनभर वीवीआइपी मूवमेंट देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री विशेष विमानोें से जयपुर आए।

जयपुरDec 16, 2023 / 10:03 am

Nupur Sharma

Jaipur International Airport

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दिनभर वीवीआइपी मूवमेंट देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री विशेष विमानोें से जयपुर आए। सुबह सवा दस बजे से वीआइपी चार्टर की मूवमेंट शुरू हुई जो दोपहर बारह बजे तक जारी रही। इस बीच एक दर्जन चार्टर प्लेन जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे।

पूछताछ में पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान स्टेट हैंगर पर उतरा। स्टेट हैंगर स्थित गेट से ही वे समारोह स्थल पहुंचे। इसी प्रकार गृह मंत्री अमित शाह की आवाजाही व्हीकल गेट से हुई जबकि अन्य मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री की आवाजाही एयरपोर्ट पोर्च से हुई। वीआइपी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नजर आए। एयरपोर्ट पर पुलिस, आइएसएफ समेत अन्य सुरक्षा बलों के एक हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए थे।

यह भी पढ़ें

पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में बदला मौसम, रात में ठंड का अहसास…दिन में सुहावनी धूप

एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार अराइवल गेट पर प्रोटोकॉल के लिए समान्य प्रशासन विभाग के अफसरों ने मोर्चा संभाल रखा था। सामान्य यात्रियों और वीवीआइपी के आगमन के कारण एयरपोर्ट पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक भीड़भाड़ रही। अराइवल गेट पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष विमान से दोपहर 12.13 बजे स्टेट हैंगर पहुंचे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद दोपहर 1.45 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए। जेएलएन मार्ग पर सुबह 10 से दोपहर 1.50 बजे तक वीवीआइपी मूवमेंट रहा। इस दौरान लोग जाम से जूझते रहे।

Hindi News / Jaipur / जयपुर एयरपोर्ट पर दिनभर वीवीआइपी मूवमेंट, एक दर्जन चार्टर प्लेन उतरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.