पूछताछ में पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान स्टेट हैंगर पर उतरा। स्टेट हैंगर स्थित गेट से ही वे समारोह स्थल पहुंचे। इसी प्रकार गृह मंत्री अमित शाह की आवाजाही व्हीकल गेट से हुई जबकि अन्य मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री की आवाजाही एयरपोर्ट पोर्च से हुई। वीआइपी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नजर आए। एयरपोर्ट पर पुलिस, आइएसएफ समेत अन्य सुरक्षा बलों के एक हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए थे।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में बदला मौसम, रात में ठंड का अहसास…दिन में सुहावनी धूप
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार अराइवल गेट पर प्रोटोकॉल के लिए समान्य प्रशासन विभाग के अफसरों ने मोर्चा संभाल रखा था। सामान्य यात्रियों और वीवीआइपी के आगमन के कारण एयरपोर्ट पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक भीड़भाड़ रही। अराइवल गेट पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष विमान से दोपहर 12.13 बजे स्टेट हैंगर पहुंचे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद दोपहर 1.45 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए। जेएलएन मार्ग पर सुबह 10 से दोपहर 1.50 बजे तक वीवीआइपी मूवमेंट रहा। इस दौरान लोग जाम से जूझते रहे।