जयपुर

पर्यटन मंत्रालय की पहल: “देखो अपना देश, पीपुल्स च्वाइस 2024” में वोटिंग का अवसर

– 25 नवंबर तक कर सकते हैं पोर्टल पर वोटिंग
– प्रतिभागियों को मिलेंगे इनाम जीतने के मौके

जयपुरNov 23, 2024 / 11:38 am

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड. पर्यटन मंत्रालय ने देशवासियों को अपने पसंदीदा पर्यटन स्थलों के चयन का मौका देते हुए “देखो अपना देश, पीपुल्स च्वाइस 2024” अभियान की शुरुआत की है। इस राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन मतदान पहल के जरिए भारतीय पर्यटन स्थलों की पहचान कर उन्हें विश्वस्तरीय आकर्षण के रूप में विकसित करने का उद्देश्य है। प्रदेश के पर्यटन स्थलों को भी अखिल भारतीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित एवं प्रसारित कर विकसित करने की दिशा में कोटपूतली-बहरोड जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों, शिक्षा विभाग, महाविद्यालय प्राचार्य, एसडीएम और अन्य संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थों और विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रोत्साहित करें।
इस पहल के तहत नागरिक 5 प्रमुख श्रेणियों में आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और विरासत, प्रकृति और वन्यजीव, साहसिक पर्यटन, और अन्य (खुली श्रेणी) में अपने पसंदीदा पर्यटन स्थलों को वोट कर सकते हैं। अन्य श्रेणी के माध्यम से लोग जीवंत सीमावर्ती गांव, वेलनेस टूरिज्म, वेडिंग टूरिज्म जैसे छिपे हुए स्थानो को भी चुन सकते हैं।
ये है वोटिंग प्रक्रिया
प्रक्रिया बिल्कुल सरल है। उपयोगकर्ता अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के माध्यम से लॉगिन कर विभिन्न श्रेणियों में वोटिंग कर सकते हैं। वोटिंग की अंतिम तिथि 25 नवम्बर है। इस अभियान में भाग लेने के लिए https://bit.ly/DADPC लिंक पर जाकर अपना वोट डाला जा सकता है।
प्रतिभागियों के लिए इनाम
मतदान करने वाले लोगों के लिए भी यह अभियान लाभप्रद है। लकी ड्रॉ के माध्यम से चुने गए प्रतिभागियों को 3 रात और 4 दिन के फ्री ट्रिप पैकेज का मौका मिलेगा जबकि ग़ैर-पर्यटन राज्यों के लिए 4 रात और 5 दिन का पैकेज भी दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कई अन्य आकर्षक पुरस्कार भी शामिल हैं।
पहल का उद्देश्य
इस पहल के तहत पर्यटन मंत्रालय का लक्ष्य सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों की पहचान कर उन्हें पर्याप्त निवेश और संरक्षण मुहैया कराना है। जिससे ऐतिहासिक स्थलों का भी विकास संभव हो सके।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / पर्यटन मंत्रालय की पहल: “देखो अपना देश, पीपुल्स च्वाइस 2024” में वोटिंग का अवसर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.