महिला : यहां बढ़ा और घटा मतदान प्रतिशत
जिले की 19 सीटों में से कोटपूतली, शाहपुरा, चौंमू, झोटवाड़ा, आमेर, जमवारामगढ़, बगरू, बस्सी और चाकसू में इस बार महिलाओं की वोटिंग पिछले चुनाव के मुकाबले कम हुई है। जबकि, विराटनगर, फुलेरा, दूदू, हवामहल, विद्याधर नगर, सिविल लाइंस, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर और सांगानेर में महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ा है।
पुरुष : वोटिंग प्रतिशत यहां बढ़ा और घटा
पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत चाकसू, बस्सी, बगरू, आमेर, जमवारामगढ़ में गिरा है….जबकि शेष 14 सीट कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा, चौमूं, फुलेरा, दूदू, झोटवाडा, हवामहल, विद्याधर नगर, सिविल लाइन, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर, सांगानेर में बढ़ा है।
87 बूथ पर 90 फीसदी से ज्यादा पोलिंग
जमवारामगढ़, सांगानेर, विद्याधर नगर, सिविल लाइंस, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर ऐसी विधानसभा है, जहां के किसी भी बूथ पर 90 फीसदी से ज्यादा वोटिंग नहीं हुई। जबकि जयपुर की 12 विधानसभा सीट ऐसी रहीं जिनके 87 बूथ पर 90 फीसदी से ज्यादा पोलिंग हुई।
शाहपुरा विधानसभा: 39 बूथों पर वोटिंग प्रतिशत 90 फीसदी से ऊपर
शाहपुरा विधानसभा में सबसे ज्यादा 39 बूथों पर वोटिंग प्रतिशत 90 फीसदी से ऊपर रहा। कोटपूतली में नौ बूथ, विराटनगर में तीन बूथ, शाहपुरा में 39 बूथ, चौमूं में 11 बूथ, फुलेरा में सात बूथ, दूदू में तीन बूथ, झोटवाड़ा में एक बूथ, आमेर में दो बूथ, हवामहल में चार बूथ, बगरू में तीन बूथ, बस्सी में चार बूथ और चाकसू में एक बूथ पर 90 फीसदी से ज्यादा पोलिंग हुई।