हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर के चुनाव में 17 पदों के लिए 58 प्रत्याशी और 5,716 मतदाता हैं। चुनाव संचालन समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश कर्नल ने बताया कि महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग से व्यवस्था की है। अध्यक्ष पद पर पांच, महासचिव व उपाध्यक्ष पद पर सात-सात और कार्यकारिणी के लिए 23 प्रत्याशी हैं। शेष 16 प्रत्याशी अन्य पदों पर चुनाव मैदान में हैं। दी बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव में 4,880 मतदाता और दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में 1831 मतदाता हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी राम मनोहर शर्मा ने बताया कि दी बार एसोसिएशन में अध्यक्ष पद पर छह, महासचिव पद पर नौ उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।