छठी कक्षा में निर्धारित 80 सीटों पर सभी एडमिशन नए होंगे। जबकि सातवीं और आठवीं कक्षा में रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 6 से 8 वीं में रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर एडमिशन और आरक्षित सूची तैयार करने के लिए चार सदस्यों की प्रवेश समिति का गठन भी किया गया है।
संबंधित मॉडल स्कूल के पास के गवर्नमेंट उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में समिति का गठन होगा। परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक प्रथम ने इस संबंध में समस्त सीडीईओ को निर्देश जारी किए हैं। मॉडल स्कूलों में पहले से ही आठवीं कक्षा में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को नियमानुसार कक्षा 9 में प्रवेश देकर 1 अप्रैल से संबंधित स्कूल की समस्त कक्षाओं का शैक्षणिक सत्र शुरू किया जाएगा। कक्षा 9 व 11वी कक्षा की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आदेश अलग से जारी होंगे। वही कक्षा 10वीं व 12वीं में सीबीएसई के नियमानुसार प्रवेश दिया जाएगा।