24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

240 वर्ष पुराने राजराजेश्वरी देवी पीठ के गुप्त नवरात्रों में करें मां के दर्शन

दिल्ली रोड स्थित मान बाग में श्री राजराजेश्वरी देवी पीठ को मंदिर सन् 1780 में जयपुर के राजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था... गुप्त नवरात्र शुरू, एकांत में साधना, इस बार आठ दिन के गुप्त नवरात्र

less than 1 minute read
Google source verification
240 वर्ष पुराने राजराजेश्वरी देवी पीठ के गुप्त नवरात्रों में करें मां के दर्शन

240 वर्ष पुराने राजराजेश्वरी देवी पीठ के गुप्त नवरात्रों में करें मां के दर्शन

जयपुर। दिल्ली रोड स्थित मान बाग में श्री राजराजेश्वरी देवी पीठ में रविवार को गुप्त नवरात्रों (Gupt Navratri) में माता के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। पुजारी ने माता के शृंगार के साथ नए वस्त्र धारण कराए। पंडितों की ओर से पूजा-अर्चना की गई। महंत बद्री पुरी ने बताया यह मंदिर सन् 1780 में जयपुर के राजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था। मन्नत पूरी करने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं।

आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा पर सर्वार्थसिद्धि योग में रवि पुष्य नक्षत्र पर गुप्त नवरात्र (Gupt Navratri) शुरू हुए। तंत्र, मंत्र, सिद्धि प्राप्ति और देवी आराधना के साथ लोगों ने घट स्थापना करके साधना शुरू की। कई जगहों पर दुर्गा सप्तशती के पाठ शुरू किए गए। इस बार गुप्त नवरात्र नौ दिन के नहीं होकर 8 दिन के रहेंगे। इन आठ दिनों में साधक गुप्त साधना की जाएगी। गुप्त नवरात्र 18 जुलाई को भड़ल्या नवमी पर समाप्त होंगे। सप्तमी तिथि का क्षय रहेगा। ऐसे में छठ व सप्तमी तिथि के नवरात्र एक ही दिन होंगे।