जयपुर

‘गुड टच और बैड टच’ का मतलब सिखाने वाले टीचर का Viral Video, लोग कर रहे है जमकर तारीफ

Viral Video: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अब विद्यार्थियों को ‘गुड टच-बैड टच’ का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने ‘सुरक्षित स्कूल, सुरक्षित राजस्थान’ अभियान शुरू किया है।

जयपुरAug 13, 2023 / 03:53 pm

Nupur Sharma

Viral Video: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अब विद्यार्थियों को ‘गुड टच-बैड टच’ का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने ‘सुरक्षित स्कूल, सुरक्षित राजस्थान’ अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत 26 अगस्त को नो बैग डे के दिन राजस्थान के 66 हजार सरकारी स्कूलों में 60 लाख से अधिक विद्यार्थियों के लिए ‘गुड टच-बैड टच’ पर एक सेशन का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

श्रीगंगानगर में मिली बमनुमा वस्तु, क्षेत्र में फैली सनसनी, सेना करेगी जांच

इस सेशन से पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वीडियो में एक महिला टीचर अपने स्टूडेंट्स को ‘गुड टच-बैड टच’ के बारे में बताती नजर आ रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद जिसने भी ये वीडियो देखा वो इसकी तारीफ करते नहीं थका।

यह वीडियो राजस्थान में सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। बच्चों और महिला के साथ होते अपराधों को देखते हुई आज के समय में बच्चों को ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ की समझ होनी चाहिए। जिससे वे बाल यौन शोषण का शिकार न हो जाए।

यह भी पढ़ें

Viral Video: शादी में मिली बाइक स्टार्ट नहीं कर पाया दूल्हा, अजीबोगरीब हरकत देख हंसने लगी महिलाएं

क्या है वीडियो में
इस वीडियो में एक महिला टीचर क्लास में बैठे स्टूडेंट्स को छूती है और जैसे ही स्टूडेंट उसका हाथ हटाता है तो टीचर उसे कहती है बैड टच। उसी वक्त छात्र हां में सिर हिलाती है। फिर शिक्षक दूसरे छात्रा के पास जाती है। जब वह उसे छूती है तो छात्रा कहती है कि यह बैड टच है। इसी तरह वीडियो चलता रहता है। यह वीडियो 2 मिनट 19 सेकेंड का है, जिसमें बच्चों को ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ के बारे में बताया गया है।

देखें वीडियो—

Hindi News / Jaipur / ‘गुड टच और बैड टच’ का मतलब सिखाने वाले टीचर का Viral Video, लोग कर रहे है जमकर तारीफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.