जानिए क्या है पूरा मामला CCTV फुटेज के मुताबिक आरोपी अपनी कार को पार्किंग में खड़ी कर, गाड़ी के पीछे खड़े बच्चे के पास पहुंचा और बच्चे को जोर से लात मारने लगा, जिस कारण बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के इकठ्ठा होने से पहले ही आरोपी शिहाद फरार हो गया। भीड़ में एक मौजूद पेशेवर वकील भी शामिल थे, जिसने लोगों की मदद से घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस को सुचना दी।
पुलिस ने पूरे 10 घंटे बाद कार्रवाई शुरू की और CCTV फुटेज से कार के नंबर ट्रेस कर शिहाद को कन्नूर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को धारा 308(हत्या करने का प्रयास), 323(चोट पहुंचाना) और 283(बाधा पैदा करना) के तहत 14 दिनों के लिए न्यायिक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि बच्चे का परिवार पैसे कमाने के लिए राजस्थान से केरल आया था। बच्चे के सर पर चोट आने से उसकी हालत अभी भी काफी नाज़ुक बताई जा रही है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रन का ट्वीट
– केरला के शिक्षा मंत्री ने भी फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा मानवता किसी दुकान से नहीं खरीदी जा सकती। छह साल के बच्चे को लात मारना क्रूरता है, इस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और सुनिश्चित किया जाएगा की आगे ऐसी घटना न हो।
केरला के शिक्षा मंत्री की फेसबुक पोस्ट
– कांग्रेस नेता वीडी सतीसन ने मुख्यमंत्री और पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा “पुलिस को ऐसी बड़ी घटना पर कार्यवाही करने में दस घंटे लगें है और शायद हमारे माननीय मुख्यमंत्री को तो इसकी खबर भी नहीं है।”
डीजीपी अनिल कान्त ने कहा “हमने कार का नंबर ट्रेस करने के बाद मालिक की पहचान कर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।”