महिला ने Store स्टोर में घुमने के बाद वहां से एक Ghee का पैकेट उठाया। इसे अपने कपड़ों में छुप लिया और स्टोर से बाहर जाने लगी। इसकी रिकॉर्डिंग अनिल से सीसी टीवी कैमरे में देख ली। अनिल की पत्नी पूजा भी वहां आ गई और महिला से घी का पैकेट वापस मांगा। महिला ने पैकेट नहीं दिया उल्टे पूजा पर हमला कर दिया और तगड़ी मारपीट कर डाली। उसके बाद वहां तोड़फोड़ कर दी और भाग गई। उसके जाने के बाद अनिल ने चैक किया तो पता चला कि यह महिला पहले भी कई बार स्टोर में आ चुकी है और पहले भी इसी तरह से घी चोरी कर ले जा चुकी हैं। अनिल यादव ने पुलिस को बताया कि जब महिला को पकडने की कोशिश की तो उसने खुद को आईएएस अफसरों का जानकार बताया।
कहा कि ज्यादा परेशान करेंगे तो स्टोर ही बंद करा दूंगी। उसके बाद धक्का मुक्की करते हुए महिला भाग गई। अनिल ने बताया कि महिला अच्छे और सभ्य घर की लग रही थी और आए दिन स्टोर मं आती थी। अब शिकायत पर मालवीय नगर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ IPC Section 379, 323, 341 और 427 में केस दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश फुटेज के आधार पर शुरू कर दी गई है।