scriptविप्र फाउंडेशन के ध्वज का अनावरण | Vipra Foundation flag unveiled | Patrika News
जयपुर

विप्र फाउंडेशन के ध्वज का अनावरण

देशभर में मनाया गया ध्वज उत्सव, प्रथम ध्वज रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेशजी को अर्पण

जयपुरJul 14, 2021 / 12:24 am

Gaurav Mayank

विप्र फाउंडेशन के ध्वज का अनावरण

विप्र फाउंडेशन के ध्वज का अनावरण

जयपुर। ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन (Vipra Foundation) की अपनी ध्वज पताका होगी। संस्था के इस ध्वज का सोमवार को विधि-विधान से रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेशजी को अर्पण कर अनावरण किया गया। विप्र फाउंडेशन (Vipra Foundation) ने ध्वज अनावरण को देशभर में ध्वज उत्सव के रूप में मनाया। रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेशजी को प्रथम अर्पण राजस्थान विप्र फाउंडेशन जोन-डी के प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय च्बंटू नेताज्ज् व संगठन महामंत्री शांतुनु पराशर ने किया।
उनके साथ सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रभारी माधव शर्मा, विफा महिला प्रदेशाध्यक्ष विमला शर्मा, सवाईमाधोपुर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशा शर्मा, विफा सवाईमाधोपुर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, सवाईमाधोपुर युवा अध्यक्ष आकाश भारद्वाज आदि पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं जयपुर में विफा जोन-1 के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल ने मोतीडूंगरी मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना की। संस्था के मुख्य संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने छत्तीसगढ़ विफा अध्यक्ष चरण शर्मा के साथ रायपुर में भगवान जगन्नाथ जी के समक्ष ध्वज वंदना की।

Hindi News / Jaipur / विप्र फाउंडेशन के ध्वज का अनावरण

ट्रेंडिंग वीडियो