जयपुर

विपरजॉय: रस्से, कट्टर, नाव और लाइफ जैकेट के साथ एसडीआरएफ तैयार

बांसवाड़ा, जालौर, सिरोही, पाली, उदयपुर जिले में राहत कार्य के लिए 52 टीम तैनातजयपुर में रिजर्व रखी गई है एसडीआरएफ की कंपनी, जिलो में जारी किया अलर्ट

जयपुरJun 15, 2023 / 05:57 pm

Devendra

जयपुर। अरब सागर से उठे विपरजॉय चक्रवात से मुकाबले के लिए प्रदेश में एसडीआरएफ का अलर्ट जारी हो गया है। जयपुर शहर सहित बांसवाड़ा, जालौर, सिरोही, पाली, उदयपुर और डूंगरपुर में आपदा राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है। वहीं बुधवार को पुलिस मुख्यालय ने अब की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।

52 टीम तैनात, जयपुर में रिजर्व रखी कंपनी
राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) की प्रदेश में आठ कंपनियां है। सभी संभाग मुख्यालयों पर एक-एक कंपनी तैनात है। विपजॉय को देखते हुए 12-12 जवानों की 52 टीम बनाकर बांसवाड़ा, जालौर, सिरोही, पाली, उदयपुर के कोडड़ा व सलुंबर और डूंगरपुर में तैनात की गई है।

डूबते को बचाने, बिंल्डिंग को काटने के साथ, रोप सेस्क्यू में एक्सपर्ट
प्रदेश में तैनात एसडीआरटीम के पास बचाव के लिए लाइफ जैकेट, नाव, बड़ी बिल्डिंग को काटने वाले कट्टर, रस्से सहित आपदा राहत के उपयोग में आने वाली सामग्री है। टीम में तैनात जवानों को पानी में डूबते हुए को बचाने, रोप रेस्क्यू के माध्यम से किसी बिल्डिंग में फंसे व्यक्ति को लाने और बड़े भवन की क्षति होने पर कट्टर से बिल्डिंग को काटने में समक्ष है।

जिलों के पास उपलब्ध संशाधनों की बन गई सूची
आपदा को देखते हुए प्रदेश के जिलों में राज्य आपदा मोचन निधि मद के तहत जिलों के पास उपलब्ध संशाधनों की सूची तैयार कर ली गई है। एसडीआरएफ की टीमों को आवश्यकता होने पर जेसीबी, क्रेन, वाटर पंप व अन्य संशाधन जिला कलक्टरों की ओर से उपलब्ध करवाए जाएंगे।

13 जिलों में सक्रिय रहेंगे आपदा मित्र समूह
प्रदेश के अजमेर, अलवर, बाड़मेर, बीकानेर, भरतपुर, जालोर, जोधुपर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, नागौर, पाली एवं सिरोही जिले में आपदा मित्र समूहों को भी सक्रिय किया गया है। इसके अलावा यह भी पता किया जा रहा है कि पुलिस और आरएसी के जवानों में कितने तैराक है, जिससे आवश्यकता होने पर राहत कार्यों में उनका उपयोग किया जा सके।

इनका कहना है…
विपरजॉय चक्रवात को लेकर एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर है। संभावित जिलों में 52 टीमों की राहत के संशाधनों के साथ तैनाती कर दी गई है। बांसवाड़ा, जालौर और सिरोही में दो-दो टीम तैनात की गई है। जयपुर शहर में एक कंपनी को रिजर्व रखा गया है।
आलोक वशिष्ठ
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसडीआरएफ)

Hindi News / Jaipur / विपरजॉय: रस्से, कट्टर, नाव और लाइफ जैकेट के साथ एसडीआरएफ तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.