नए प्रस्ताव के अनुसार अब वीआईपी नंबरों की कमी नहीं रहेगी। एक साथ छह सीरीज तक नंबर मिल सकेंगे। बस नंबरों की कीमत बढ़ती रहेगी। पूरी सीरीज खत्म हो जाने के बाद ही दूसरी खुलती है। अभी वीआईपी नंबर की एक ही सीरीज है।
आरटीओ में वीआईपी नंबर लेने के लिए आवेदन करना पड़ता है। एक ही नंबर के लिए एक से अधिक आवेदन आने पर नीलामी प्रक्रिया अपनाई जाती है। अधिकतम बोली लगाने वाले आवेदक को नंबर दिया जाता है। बोली के पैसे के साथ डीडी की राशि भी ली जाती है।
– 0001 नंबर अभी 1 लाख का है, जो यूए सीरीज में मिलता है… यह यूए, यूबी, यूसी, यूडी, यूई, यूएफ सीरीज तक मिलेगा
– पहली अग्रिम सीरीज में कीमत 2 लाख, दूसरी में 3 लाख, तीसरी में 4 लाख, चौथी में 5 लाख और पांचवीं में 6 लाख रु. होगी
– 0002, 0004, 0006, 0008, 0010 और एक जैसे 3 नंबरों के लिए जैसे 555, 777 और 9999 की कीमत 50 हजार रुपए होगी
– पहली अग्रिम सीरीज में कीमत एक लाख, दूसरी में 1.5 लाख, तीसरी में 2 लाख, चौथी में 2.5 लाख, पांचवीं में 3 लाख रु. होगी
– 0001, 0005, 0006, 0007, 0009, 0011, 786, 1111, 2414, 4141, 8055, 9999 की कीमत 10 हजार रुपए होगी
– पहली अग्रिम सीरीज के लिए 20 हजार, दूसरी में 30 हजार, तीसरी में 40 हजार, चौथी में 50 हजार, छठी में 60 हजार रु. देने होंगे
– वर्तमान में 0001 और 9999 के लिए लगते हैं 10 हजार