
pic
जयपुर
Rajasthan में शादियों हो और उनकी चर्चा ना हो....। ऐसा कैसे हो सकता है....। अब बाड़मेर जिले में रहने वाली दो बहनों की शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। उनकी शादी से ज्यादा चर्चा उन गांव वालों की हो रही है जिन्होनें बेटियों की शादी में नोटों का ढेर लगा दिया। इतना पैसा जमा हो गया सिर्फ दो दिन में ही कि आराम से दोनो बहनें विदा हो गई। मामला बाडमेर जिले के चौहट्टन इलाके में स्थित तला गांव का है। दरअसल तला गांव में रहने वाले बाबूलाल की दो बेटियों की शादी 13 मई को होनी थी।
शादी से पांच दिन पहले घर में मेहमान आ गए थे और वे घर में ही ठहरे हुए थे। दस मई को परिवार की एक महिला घर में गैस पर चाय बना रही थी। इसी दौरान अचानक गैस लीकेज होने से सिलेंडर फट गया। एक के बाद एक तीन सिलेंडर फटे और घर में आग ही आग हो गई। मकान की दीवारों को छोड़कर मकान का पूरा सामान जल गया। परिवार के कुछ लोग भी झुलस गए। गनीमत रही कि दोनो बहनें उस समय घर पर नहीं थी। 13 मई को बारात के स्वागत के लिए कुछ नहीं बचा था घर में। करीब पचास लाख रुपए का नुकसान हुआ।
उसके बाद गांव वालों ने बेटियों की शादी के लिए रूपया जमा कराने का बीड़ा उठाया। ग्यारह और बारह मई को गांव और आसपास के अन्य गावों के लोगों से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया और कुछ घंटों में ही 13 लाख से ज्यादा कैश बेटियों के पिता के खातों में आ गया। उसके बाद खुशी के आसुओं के बीच 13 मई को दोना बेटियों को विदा कर दिया गया। गांव वालों की पूरे जिले में प्रशंसा हो रही है।
Published on:
15 May 2023 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
