भाजपा जो कहती है वह करती है
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के उत्थान और बालिकाओं के विकास के लिए कृत संकल्प है। महिला और बालिका सुरक्षित रहें, इस दिशा में हमारी सरकार काम करेगी। प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जाएगा। भाजपा जो कहती वह करती है। उन्होंने कहा कि हमारा घोषणा पत्र पूरी तरह से सरकारी दस्तावेज है। हमारी सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। मोदीजी जो कहते हैं वो करते हैं।
हरी झंडी, केसरिया झंडी दिखाकर रथ रवाना
इस दौरान पीएम ने मोदी ने वर्चुअल तरीके से अभियान के रथों को रवाना किया गया। इस बार हरी नहीं बल्कि केसरियां झंडी दिखाकर सीएम ने रथों को रवाना किया। ये रथ पूरे प्रदेशभर में चलकर हर गांव-ढाणी में जाएंगे। इस दौरान नए रजिस्ट्रेशन के साथ केंद्र की 17 योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। जयपुर शहर में 6 एवं जयपुर ग्रामीण में 8 मोबाइल वैन भारत सरकार के विभिन्न विभागों की 17-17 योजनाओं का प्रचार करेंगी एवं लाभार्थियों से संवाद करेंगी। योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हित किया जाएगा।