जयपुर

पीएम मोदी ने की विकसित भारत अभियान की लॉन्चिंग, सीएम बोले-जवाबदेही तय होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विकसित भारत अभियान की लॉन्चिंग की। राजस्थान, मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से अभियान का आगाज किया। इस दौरान पीएम ने पूर्व में जिन जगहों पर अभियान शुरू किया जा चुका है, वहां के लाभार्थियों से संवाद भी किया।

जयपुरDec 16, 2023 / 07:01 pm

Umesh Sharma

पीएम मोदी ने की विकसित भारत अभियान की लॉन्चिंग, सीएम बोले-जवाबदेही तय होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विकसित भारत अभियान की लॉन्चिंग की। राजस्थान, मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से अभियान का आगाज किया। इस दौरान पीएम ने पूर्व में जिन जगहों पर अभियान शुरू किया जा चुका है, वहां के लाभार्थियों से संवाद भी किया।
जयपुर के महारानी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जयपुर जिले के लाभार्थी यहां पहुंचे। हालांकि कार्यक्रम में देरी की वजह से पीएम के संबोधन के समय कुर्सियां खाली हो गई। इस दौरान सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से जन—जन की आवाज बनेंगे। पीएम ने गरीब, किसान सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए जो योजनाएं शुरू की हैं, उसका लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति को मिले, इसकी जवाबदेही तय होगी। सीएम ने कहा कि केंद्र की योजनाओं में जो सूची में है उन्हें कितना लाभ मिला है और बचे हुए पात्र को योजनाओं का लाभ मिले। इसकी भी जवाबदेही तय होगी। इसके लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया हैं पिछली बार जो किसान इस सूची से वंचित रह गए, इस यात्रा के माध्यम से वह भी इस सूची में शामिल होंगे। कार्यक्रम में सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गोपाल शर्मा, बालमुकुंदाचार्य, कैलाश वर्मा, महेंद्र पाल मीणा, जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर, हैरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर, मुख्य सचिव उषा शर्मा सहित अनेक अधिकारी और नेता मौजूद रहे।

भाजपा जो कहती है वह करती है
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के उत्थान और बालिकाओं के विकास के लिए कृत संकल्प है। महिला और बालिका सुरक्षित रहें, इस दिशा में हमारी सरकार काम करेगी। प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जाएगा। भाजपा जो कहती वह करती है। उन्होंने कहा कि हमारा घोषणा पत्र पूरी तरह से सरकारी दस्तावेज है। हमारी सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। मोदीजी जो कहते हैं वो करते हैं।

हरी झंडी, केसरिया झंडी दिखाकर रथ रवाना
इस दौरान पीएम ने मोदी ने वर्चुअल तरीके से अभियान के रथों को रवाना किया गया। इस बार हरी नहीं बल्कि केसरियां झंडी दिखाकर सीएम ने रथों को रवाना किया। ये रथ पूरे प्रदेशभर में चलकर हर गांव-ढाणी में जाएंगे। इस दौरान नए रजिस्ट्रेशन के साथ केंद्र की 17 योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। जयपुर शहर में 6 एवं जयपुर ग्रामीण में 8 मोबाइल वैन भारत सरकार के विभिन्न विभागों की 17-17 योजनाओं का प्रचार करेंगी एवं लाभार्थियों से संवाद करेंगी। योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हित किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें
-

राजस्थान में कौन-कौन बनेगा मंत्री? चर्चाओं का बाजार गर्म, जानिए किसे मिल सकता है मौका

Hindi News / Jaipur / पीएम मोदी ने की विकसित भारत अभियान की लॉन्चिंग, सीएम बोले-जवाबदेही तय होगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.