scriptविद्या संबंल योजना: तीन विषयों के लिए गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन 16 सितंबर तक | Patrika News
जयपुर

विद्या संबंल योजना: तीन विषयों के लिए गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन 16 सितंबर तक

विद्या संबल योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए आवेदन किए गए आमंत्रित

जयपुरAug 30, 2024 / 06:42 pm

rajesh dixit

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जयपुर ग्रामीण में संचालित राजकीय अंबेडकर छात्रावासों में कठिन विषयों (गणित, अंग्रेजी, विज्ञान) के लिए विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को अस्थायी गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक कृष्णकांत सांखला ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विद्या संबल योजना के तहत आवासित कक्षा 9 से 12 के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग के लिए गेस्ट फैकल्टी रखी जाएगी।
यह भी पढें: राजस्थान में शिक्षकों के फिलहाल नहीं होंगे तबादले, कैबिनेट बैठक में ट्रांसफर को लेकर यह हुआ निर्णय

संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता व पात्रता रखने वाले अनुभवी सेवानिवृत कार्मिक तथा निजी अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को प्रति घंटे की दर से मानदेय का भुगतान किया जावेगा।
योजना के अन्तर्गत तुंगा, बस्सी, बांसखोह, जमवारामगढ़, नायला, चाकसू, कोटखावदा, फुलेरा, सांभरलेक, गोविन्दगढ़, उदयपुरिया, अमरसर, राडावास, मनोहरपुर, शाहपुरा एवं राजकीय सवित्री बाई फुले कन्या छात्रावास शाहपुरा के लिए आवेदन 16 सितंबर 2024 तक कर सकते हैं।
जयपुर ग्रामीण के प्रत्येक छात्रावास के लिए पृथक-पृथक आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र वर्तमान में संचालित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय, बस्सी, चाकसू, जमवारामगढ़, सांभरलेक, गोविंदगढ़, एवं शाहपुरा, जिला- जयपुर ग्रामीण में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र उपनिदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, जयपुर (ग्रामीण) से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही कार्यावधि एवं मानदेय के संबंध में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

Hindi News / Jaipur / विद्या संबंल योजना: तीन विषयों के लिए गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन 16 सितंबर तक

ट्रेंडिंग वीडियो