
Vidhya Sambhal Yojna- 64781 स्कूलों में 93147 पदों पर लगाए जाएंगे गेस्ट फैकल्टी
जयपुर
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में विभिन्न खाली पदों के चलते अब विद्या संबल योजना के तहत 93 हजार पदों पर गेस्ट फैकल्टी लगाए जाएंगे। आज से इन पदों पर अभ्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर निर्धारित की गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन सेवानिवृत्त शिक्षकों को लगाने के लिए जारी किया गया था लेकिन रिटायर्ड शिक्षकों की दिलचस्पी ना होने के कारण शिक्षा विभाग को विद्या संबल योजना में बदलाव करना पड़ा। अब बीएड और रीट की पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश में 64781 स्कूलों में लगभग 93147 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इन पर अब गेस्ट फैकेल्टी के रूप में शिक्षक लगाए जाएंगे। 12 नवंबर तक प्रक्रिया पूरी करते हुए नियुक्ति दे दी जाएगी।
इनका रखना होगा ध्यान
- इच्छुक आवेदक रिक्त पदों अनुसार संविदा नियुक्ति के लिए अलग अलग पदवार, विद्यालयवार आवेदन प्रस्तुत करना हैं।
- आवेदन के लिए सत्रांत समाप्ति की तिथि की गणना अनुसार 65 वर्ष से कम उम्र के सेवा निवृत कार्मिक ही इसके लिए पात्र होंगे।
- आवेदक द्वारा जिस पद के लिए संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन कर रहा है, उसके साथ निम्नांकित डॉक्यूमेंट साथ लगाने होंगे।
निर्धारित आवेदन पत्र।
निर्धारित शपथ पत्र।
सेवानिवृति के पूर्व के दो वर्षों के परीक्षा परीणाम की प्रमाणित प्रति।
आवेदित पद के लिए निर्धारित योग्यता के प्रमाण पत्र।
- महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आवेदन के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के निर्धारित मापदण्ड की योग्यता वाले प्रार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन के लिए अन्तिम तिथि सूचना प्रकाशित होने के 05 दिनों तक रहेगी।
- आवेदन सम्बन्धित विद्यालय में ही प्रस्तुत किया जाएगा।
- इस योजना के तहत अन्तिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह रहेगा शेड्यूल
आवेदन की तिथि- 2 से 4 नवंबर तक
प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशित करने की तिथि- 5 नवंबर 2022
पात्रता की जांच/ वरीयता सूची बनाना और अस्थाई सूची जारी करना- 7 नवबर 2022
आपत्तियां मांगना- 9 नवंबर 2022
अंतिम स्थाई वरीयता सूची बनाना - 10 नवंबर 202
मूल दस्तावेजों की जांच करना- 11 नवंबर 2022
आदेश जारी करना- 12 नवंबर 2022
कार्यग्रहण करने की अंतिम तिथि- 19 नवंबर 2022
यह मिलेगा वेतन
पद............. कक्षा............. प्रति घंटा मानदेय........ प्रति माह मानदेय
ग्रेड थर्ड........पहली से आठवीं..... 300 रुपए................... 21000 रुपए
ग्रेड सैकेंड.......9वीं से 10वीं ............350 रुपए...................25000 रुपए
ग्रेड फस्ट.........र्11 से12...................400 रुपए...............30000 रुपए
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर....................300 रुपए.................21000 रुपए
लैब असिस्टेंट...................................300 रुपए......................21000 रुपए
Published on:
02 Nov 2022 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
