Video: चोर के घर चोरी… थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिस ने किया वांटेड को गिरफ्तार
जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र का मामला, चोर के घर से हुआ था डीजे चोरी, रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिस को पता चला पीड़ित दूसरे थाने में वाहन चोरी का है वांटेड, डीजे चोरी करने वाली गेंग भी गिरफ्तार
राजस्थान की राजधानी जयपुर में अजब मामला सामने आया है। यहां चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने हरमाड़ा थाने गए पीड़ित को पुलिस ने वाहन चोरी के पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में पुलिस ने पीड़ित की सूचना पर एक अन्य डीजे का सामान चुराने वाली गैंग को भी पकड़ा है। जिसने वाहन चोर के यहां भी चोरी की थी।
पूरे प्रकरण में डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि मूलत: राधाकिशनपुरा हाल हरमाड़ा के टोडी निवासी रोशन जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 30 जनवरी को उसके घर के ताले तोड़कर चोर डीजे का सामान ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही थी इस दौरान पता चला कि रोशन के खिलाफ रेनवाल मांझी में एसयूवी चोरी करने का मामला दर्ज है और वह वांटेड है। इस पर रेनवाल मांझी पुलिस को सूचना देकर उसको गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ चोरी के और भी मामले हो सकते हैं। उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
दुकान खोलने के लिए चोरी किया डीजे
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने करीब चालीस पचास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल गैंग की जानकारी जुटाई। डीजे चोरी करने वालों के अलवर के खैरली से जुड़ा होना सामने आया। इस पर टीम ने 200 किलोमीटर पीछा कर चोरों को पकड़ा और डीजे का सामान बरामद किया। पूछताछ में चोरों ने बताया कि डीजे की दुकान खोलने के लिए वारदात की। चोरी से पहले रैकी की और पता चला कि रोशन 30 जनवरी को गांव जाएगा। तब वारदात को अंजाम दिया।
डीजे चोरी में इनको किया गिरफ्तार
अलवर के भहतुकला स्थित भनोखर निवासी प्रकाशचंद मीणा व खैरली के रोनीजाथान निवासी विक्रम सिंह मीणा को गिरफ्तार किया। डीजे के सामान के साथ वारदात में काम ली पिकअप को बरामद किया। अन्य चोरों की तलाश जारी है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Jaipur / Video: चोर के घर चोरी… थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिस ने किया वांटेड को गिरफ्तार