जयपुर

Earthquake In Jaipur VIDEO : भयंकर भूकंप से हिले मकान, एक्सपर्ट ने बताई पीछे की सच्चाई

Earthquake In Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार तड़के चार बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।

जयपुरJul 21, 2023 / 03:45 pm

Nupur Sharma

Earthquake In Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार तड़के चार बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, जयपुर और उसके आसपास एक के बाद एक चार भूकंप के झटके दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ें

मंत्री के भतीजे पर तोड़फोड़ मामले पर होटल मालिक का आरोप, धमका रही पुलिस



मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि पहला भूकंप का झटका अल सुबह 4.09 बजे आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 आंकी गई। दूसरा भूकंप सुबह 4 बजकर 22 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 3.1 तीव्रता थी और इसकी गहराई पांच किलोमीटर थी। तीसरा भूकंप सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर दर्ज किया गया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 थी और इसकी गहराई दस किलोमीटर थी। वहीं चौथा भूकंप 4 बजकर 31 मिनट पर आया था, जो कि 2.5 तीव्रता का था।

यह भी पढ़ें

जनरल कोच में यात्रियों को 20 रुपये में मिलेगा खाना, राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों पर ये व्यवस्था शुरू

भूकंप के झटके से सो रहे लोग अचानक उठ गए और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। पहले झटके के दौरान जोरदार गड़गड़ाहट सुनाई दी और घर, दरवाजे और खिड़कियां हिलती नजर आईं। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

Hindi News / Jaipur / Earthquake In Jaipur VIDEO : भयंकर भूकंप से हिले मकान, एक्सपर्ट ने बताई पीछे की सच्चाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.