जयपुर

Video: रास्ता खराब… दो किमी तक चारपाई पर लेटाकर पहुंचे अस्पताल, देरी होने से महिला की मौत

राजस्थान में अच्छे मानसून ने किए रास्तों के हाल खराब, कई जगह टूटी सड़कें, वहीं कई जगह सड़क नहीं होने से जा रही लोगों की जान, करौली जिले में इलाज में देरी होने से चली गई महिला की जान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जयपुरSep 09, 2024 / 10:58 pm

pushpendra shekhawat

राजस्थान में इस बार मानसून मेहरबान रहा है। प्रदेश में हुई अच्छी बरसात के चलते सड़कों के हाल बेहद खराब हो गए है। टूटी सड़कों के चलते आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राजस्थान के कई इलाकों को आज भी सड़क का इंतजार है। ऐसे इलाकों में बरसात के मौसम में हाल बेहद खराब हो रहे हैं। इसी के चलते सोमवार को एक बीमार महिला की अस्पताल पहुंचने में देरी होने से मौत हो गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह मामला राजस्थान के करौली जिले का है।
करौली जिले के सपोटरा ग्राम पंचायत सिमिर के गांव मेदपुरा में सड़क मार्ग सुगम नहीं होने से एक महिला को अस्पताल पहुंचाने में देरी होने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मेदपुरा गांव निवासी जनकी देवी पत्नी हरिराम माली की तबीयत खराब हो गई थी। गांव का रास्ता खराब हेाने से उस पर वाहन चलना मुश्किल था।
ग्रामीण महिला को चारपाई पर लिटाकर दो किलोमीटर दूर तक अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन अस्पताल पहुंचने में देरी होने से महिला की मौत हो गई। इधर ग्रामीणों का कहना है रास्ता सुगम नहीं होने से काफी परेशानी होती है। कई बार जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा।

Hindi News / Jaipur / Video: रास्ता खराब… दो किमी तक चारपाई पर लेटाकर पहुंचे अस्पताल, देरी होने से महिला की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.