
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपी ऑनलाइन ओएलएक्स साइट पर वाहन को देखकर चोरी का प्लान बनाता है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदात को देखते हुए एडिशनल कमिश्नर कैलाश चन्द विश्नोई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन सलमान चोर लश्कर ग्वालियर मध्यप्रदेश हाल संजय नगर भट्टा बस्ती का रहने वाला है। आरोपी ओएलएक्स साइट पर वाहन को देखकर चोरी का प्लान बनाया था और वाहन स्वामी को अजमेरी गेट बुलाकर मौका मिलते ही वाहन चोरी करके ले गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मौज मस्ती के लिए वाहन चोरी का काम करता है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वाहन चुराने के बाद वह किन लोगों को बेचा करता है। पुलिस का मानना है कि आरोपी से और भी वारदात का खुलासा हो सकता है।
Published on:
27 Sept 2023 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
