
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
मुहाना थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर वाहन चोर को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की हैं।
डीसीपी (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक उर्फ दीपू (20) पुत्र कल्याण सहाय बैरवा कृष्णापुरी कॉलोनी रिंग रोड कपूरावाला मुहाना का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार, थानाप्रभारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन बाइक और एक एक्टिवा बरामद की हैं।
इस तरह करते थे वारदात-
पुलिस ने बताया कि आरोपी जयपुर शहर के अलग अलग थाना क्षेत्र सुनसान स्थानों और भीड़ में खड़ बाइक को मौका लगते ही मास्टर चाबी से स्टार्ट कर चुरा लेते थे। पूछताछ में वाहन चोर ने बताया कि वह अपने शौक के लिए बाइक चुराता है और पेट्रोल खत्म होने पर चुराए हुए वाहन को वहीं छोड़ देता हैं। आरोपी दीपक पूर्व में थाना मुहाना में दर्ज तीन मामलं में बाइक चोरी के आरोपी में गिरफ्तार होकर जमानत पर चल रहा हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कांस्टेबल कान सिंह का विशेष योगदान रहा हैं।
Published on:
16 Jun 2021 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
