
शातिर वाहन चोर और चोरी की बाइक खरीदने वाले तीन जने गिरफ्तार
जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर और चोरी की बाइक खरीदने वाले तीन जनों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके कब्जे से 6 बाइक बरामद की है। आरोपी जयपुर शहर के अलग अलग थाना इलाकों से एक दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी निहाल सिंह उर्फ अमित सिंह, शुभम कुमावत हाथोज करधनी, गिरधारी लाल कुमावत किशनगढ़ रेनवाल और राजवीर सिंह बगरू का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि 3 सितंबर को परिवादी कूच बिहार पश्चिम बंगाल हाल निर्माण नगर अजमेर रोड निवासी सजींत बर्मन ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसकी बाइक एक कैफे के सामने खड़ी की थी। कुछ देर बाद जब वह कैफे से आया तो बाइक गायब मिली। इस पर एडिशन डीसीपी भरतलाल मीणा, थानाधिकारी गौतम डोटासरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी निहाल, शुभम, गिरधारी और राजवीर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 बाइक बरामद कर ली। आरोपी ने जो बाइक बरामद की है वह मोटरसाईकिल खरीदने वालों से बरामद की। जो पुलिस थाना शिप्रापथ, चित्रकूट, वैशाली नगर, करणी विहार और सांगानेर सदर से चुराई गई थी।
मास्टर चाबी से खोल लेते है वाहन
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी भीड़ भाड़ और सुनसान जगहों पर मास्टर चाबी का प्रयोग कर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते है।
Published on:
07 Sept 2023 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
