
ओटीपी पूछकर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार
शहर में भोले भाले लोग साइबर ठगों के निशाने पर हैं। आलम यह है कि लोगों को बैंक प्रतिनिधि बनकर ठगी की जा रही है तो कही ओटीपी नम्बर पूछकर उनके खातो से रुपए ट्रांसफर किए जा रहे है। पुलिस की कोशिश के बाद भी ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। साइबर ठगों को पकड़ने के लिए साइबर थाना पुलिस हालांकि काम कर रही है, लेकिन स्टाफ की कमी से जूझ रहे विभाग को अभी भी अच्छे अफसरों की तलाश है। ज्योति नगर थाना पुलिस ने ओटीपी पूछकर ऑनलाइन ट्रांसफर करने वाले एक शातिर ठग को पकड़ा हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
डीसीपी (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि सभी थानाधिकारियों को वांछित अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिे गए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी भरतलाल, एसीपी सोहेल राजा और थानाधिकारी सरोज धायल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गांव पोस्ट बलेहरखानपुर सदर कपुरथला पंजाब हाल रंजीत एवन्यु दीप नगर जांलधर पंजाब निवासी गुरुदेव सिंह (36) पुत्र मजबी सिक्ख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जालन्धर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।
इस तरह करता है ठगी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फोन करके लोगों से ओटीपी पूछकर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर साइबर ठगी करता हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि उसने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपी से कई वारदातों के खुलने की संभावना हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही हैं।
Published on:
14 Dec 2021 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
