
स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एटीएम उखाड़ने के प्रयास सहित तीन नकबजनी की वारदातों में 17 माह से फरार शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने बताया कि सांभर सीओ लक्ष्मी सुथार के निर्देशन में फुलेरा थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
फुलेरा में पिछले वर्ष 24 अप्रेल को एक ही रात में तीन नकबजनी की घटना हुई थी। इस मामले में दो आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया जबकि घटना का मास्टर माइंड हरियाणा का शातिर नकबजन राकेश सैनी उर्फ समीर घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।
काफी मशक्कत के बाद राकेश सैनी निवासी वार्ड नं.11 माली टीबा नारनौल सिटी जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ एटीएम लूट सहित चोरी, नकबजनी के विभिन्न प्रकरण हरियाणा, राजस्थान में दर्ज हैं।
बगरू पुलिस की गिरफ्त की आरोपित महिला
स्थानीय पुलिस टीम ने अवैध गांजा मादक पदार्थ सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आयुक्तालय स्तर पर चल रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत सहायक पुलिस आयुक्त बगरू अनिल शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी हरीशचन्द्र सोंलकी, हैड कांस्टेबल पप्पूराम, कांस्टेबल देवेन्द्र, मुकेश कुमार, महिला कांस्टेबल बीना महिला, कांस्टेबल हंसाराम व रोशनलाल की टीम गठित की गई। टीम ने बंजारा बस्ती रीको एरिया बगरू से नरगेश निवासी सांसियों की ढाणी पोल्याडा थाना दूनी जिला टोंक हाल बंजारा कच्ची बस्ती रीको एरिया बगरू को गिरफ्तार कर 1 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया।
Updated on:
30 Sept 2023 04:23 pm
Published on:
30 Sept 2023 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
