script300 मीटर इलाके में गाड़ियां और लोग जले, 29 ट्रक, पांच कारें, दो बसें, पांच बाइक और ऑटो नष्ट, बीस दुकानें और एक फैक्ट्री जली, पांच मौतों की सूचना, सीएम पहुंचे | Vehicles and people burnt in 300 meter area, 29 trucks, five cars, two buses, five bikes and autos destroyed, twenty shops and a factory burnt, five deaths reported, CM arrived. | Patrika News
जयपुर

300 मीटर इलाके में गाड़ियां और लोग जले, 29 ट्रक, पांच कारें, दो बसें, पांच बाइक और ऑटो नष्ट, बीस दुकानें और एक फैक्ट्री जली, पांच मौतों की सूचना, सीएम पहुंचे

Jaipur LPG Tanker Blast: टैंकर को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे भयंकर आग लग गई। धमाके की आवाज 10 किलोमीटर तक सुनाई दी।

जयपुरDec 20, 2024 / 08:30 am

JAYANT SHARMA

Jaipur LPG Tanker Blast: अजमेर रोड स्थित भांकरोटा में सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक एलपीजी टैंकर में तेज धमाके के साथ आग लग गई। यह हादसा पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां टैंकर बगरू की ओर से आकर टर्न ले रहा था। टैंकर को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे भयंकर आग लग गई। धमाके की आवाज 10 किलोमीटर तक सुनाई दी।
भारी नुकसान और मौतें

हादसे में पांच से अधिक लोगों के मौत की सूचना है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 29 ट्रक, एक ऑटो, दो बसें, पांच कारें और तीन बाइक इस हादसे में जलकर खाक हो गए। आग की लपटों ने आसपास के 300-400 मीटर के दायरे में भारी नुकसान पहुंचाया। हाईवे पर चल रहीं कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। आग के कारण अर्शीवाद पाइप फैक्ट्री और गोदाम पूरी तरह से जल गए। आसपास की बीस से अधिक दुकानें भी इस आग में राख हो गईं। कई दुकानों की छतें और शटर भी टूट गए। पुष्पराज पेट्रोल पंप पर खड़े तीन ट्रक भी आग की चपेट में आ गए।
यह भी पढ़ेंः Jaipur LPG Tanker Blast: दो बस, एक दर्जन ट्रक, कई कारें जलकर राख,150 लोग झुलसे, 10 किमी तक दहशत

हादसे के बाद अफरा-तफरी

हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत हाईवे को खाली करवाया और ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। मौके पर एसीपी बगरू हेमेन्द्र शर्मा, कलेक्टर जितेन्द्र सोनी, डीसीपी अमित बुड़ानिया, अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे हैं। पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया और राहत व बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया।
मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों का दौरा

घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। जनप्रतिनिधि अभिषेक चौधरी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
एलपीजी पाइपलाइन पर खतरा

हादसे की जगह के पास से इंडियन ऑयल की एलपीजी पाइपलाइन गुजर रही है। अधिकारियों ने तुरंत पाइपलाइन की गैस आपूर्ति को बंद करवायाए जिससे आग के फैलने का खतरा टल सका। प्रशासन ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। हादसे की वजह से भांकरोटा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने आम जनता से शांत रहने की अपील की है और घायलों के इलाज के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

Hindi News / Jaipur / 300 मीटर इलाके में गाड़ियां और लोग जले, 29 ट्रक, पांच कारें, दो बसें, पांच बाइक और ऑटो नष्ट, बीस दुकानें और एक फैक्ट्री जली, पांच मौतों की सूचना, सीएम पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो