
वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि जयपुर शहर में बढ़ती हुई बाइक चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी विनोद शर्मा, थानाधिकारी अरूण पूनिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। टीम ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पीमावा नादौती करौली निवासी लखन मीना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है।
इस तरह देते है वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि आरोपी लखन मीना शातिर किस्म का अपराधी है। जो कि पूर्व में जयपुर शहर के विभिन्न थानों, राह चलते सुनसान स्थानों और मकान के बाहर खड़े दुपहिया वाहनों को चोरी करने का काम करता है। 11 अगस्त 2023 को सीबीआई फाटक के पास एक जूस की दुकान के पास से बिना नम्बर की बाइक को चोरी करके ले गया। पुलिस ने आरोपी लखन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली। पुलिस आरोपी से अब यह पता लगा रही है कि वह वाहन चोरी करने के बाद किन लोगों को बेचा करता था।
Published on:
22 Aug 2023 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
