16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, ऑटो और बाइक बरामद

मालपुरा गेट थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक ऑटो और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, इसके बाद आरोपी को दबोचा।

less than 1 minute read
Google source verification
vehicle thief arrested by malpura gate police

जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक ऑटो और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, इसके बाद आरोपी को दबोचा।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) कावेंद्र सागर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गणपत बैरवा नटवाड़ा टोंक हाल ही रामसिंहपुरा सांगानेर का रहने वाला है। थानाप्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि 16 मार्च को परिवादी सुरेश सिंह ने टेम्पो चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दी थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने की 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद पुलिस ने आरोपी गणपत बैरवा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी व नकबजनी के कई मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और रात में सुनसान जगह रेकी करता था। इसके बाद वाहन चुराता था। इस मामले के खुलासे में कांस्टेबल दशरथ और कर्ण सिंह की अहम भूमिका रही है।