scriptvegetable prices : अदरक पुरानी 140 से 150 रुपए प्रति किलो , जबकि ताज़ी अदरक 40 से 42 रुपए में उपलब्ध | Vegetable prices: Pumpkin is the cheapest, everything else is expensive: Fresh vegetable prices of Muhana Mandi are shocking! | Patrika News
जयपुर

vegetable prices : अदरक पुरानी 140 से 150 रुपए प्रति किलो , जबकि ताज़ी अदरक 40 से 42 रुपए में उपलब्ध

Muahna Mandi : मुहाना मंडी के ताज़ा भावों ने आम जनता को हैरत में डाल दिया है, जहाँ कुछ सब्जियाँ सस्ती हैं तो कुछ के दाम आसमान छू रहे हैं।

जयपुरOct 08, 2024 / 11:10 am

rajesh dixit

जयपुर। मुहाना मंडी में आज सब्जियों के भावों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। जहाँ एक तरफ कद्दू के दाम सबसे सस्ते रहे, वहीं बाकी सब्जियाँ लगातार महंगी होती जा रही हैं। कद्दू की कीमत मात्र 10 से 12 रुपए प्रति किलो है, जो इसे मंडी की सबसे सस्ती सब्जी बनाता है। दूसरी ओर, शिमला मिर्च, मिर्ची और फूल गोभी के दाम ऊँचाई पर बने हुए हैं। शिमला मिर्च 85 से 90 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है, जबकि टमाटर के भाव 60 से 70 रुपए प्रति किलो हैं।
सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि अदरक पुरानी 140 से 150 रुपए प्रति किलो बिक रही है, जबकि ताज़ी अदरक 40 से 42 रुपए में उपलब्ध है। प्याज और आलू के दाम भी गिरावट पर हैं। आलू 16 से 23 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, और प्याज के दाम 35 से 45 रुपए के बीच झूल रहे हैं।
फूल गोभी 20 से 50 रुपए के भाव में बिक रही है, और मिर्ची 40 से 55 रुपए तक पहुँच गई है। लोकी, भिंडी और बैंगन जैसे सब्जियों के दाम थोड़े कम हैं, लेकिन अरबी और गवार फली जैसी सब्जियों के दाम अब भी ऊँचे बने हुए हैं।
मुहाना मंडी के ताज़ा भावों ने आम जनता को हैरत में डाल दिया है, जहाँ कुछ सब्जियाँ सस्ती हैं तो कुछ के दाम आसमान छू रहे हैं।

यहाँ मुहाना मंडी के आज के ताज़ा सब्जी भावों को तालिका के रूप में प्रस्तुत किया गया है:
सब्जी का नामभाव (रुपए प्रति किलो)
टमाटर60 से 70
मिर्ची40 से 55
बारीक मिर्च50 से 60
फूल गोभी20 से 50
पत्ता गोभी23 से 25
करेला18 से 22
स्टार करेला28 से 30
शिमला मिर्च85 से 90
नींबू70 से 80
लोकी15 से 18
भिंडी18 से 28
अदरक (नई)40 से 42
अदरक (पुरानी)140 से 150
गवार फली75 से 80
बैंगन20 से 30
कद्दू10 से 12
खीरा (पॉलीहाउस)35 से 38
खीरा (देसी)18 से 25
टिंडा25 से 40
अरबी48 से 50
तुरई24 से 28
आलू16 से 23
प्याज35 से 45
लहसुन150 से 270
इस तालिका में सब्जियों के वर्तमान दाम साफ़ तौर पर दिखाए गए हैं, जिससे आप आसानी से यह देख सकते हैं कि कौन-सी सब्जी कितनी महंगी या सस्ती है।
4o

Hindi News / Jaipur / vegetable prices : अदरक पुरानी 140 से 150 रुपए प्रति किलो , जबकि ताज़ी अदरक 40 से 42 रुपए में उपलब्ध

ट्रेंडिंग वीडियो