जयपुर। मुहाना मंडी में आज सब्जियों के भावों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। जहाँ एक तरफ कद्दू के दाम सबसे सस्ते रहे, वहीं बाकी सब्जियाँ लगातार महंगी होती जा रही हैं। कद्दू की कीमत मात्र 10 से 12 रुपए प्रति किलो है, जो इसे मंडी की सबसे सस्ती सब्जी बनाता है। दूसरी ओर, शिमला मिर्च, मिर्ची और फूल गोभी के दाम ऊँचाई पर बने हुए हैं। शिमला मिर्च 85 से 90 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है, जबकि टमाटर के भाव 60 से 70 रुपए प्रति किलो हैं।
सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि अदरक पुरानी 140 से 150 रुपए प्रति किलो बिक रही है, जबकि ताज़ी अदरक 40 से 42 रुपए में उपलब्ध है। प्याज और आलू के दाम भी गिरावट पर हैं। आलू 16 से 23 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, और प्याज के दाम 35 से 45 रुपए के बीच झूल रहे हैं।
फूल गोभी 20 से 50 रुपए के भाव में बिक रही है, और मिर्ची 40 से 55 रुपए तक पहुँच गई है। लोकी, भिंडी और बैंगन जैसे सब्जियों के दाम थोड़े कम हैं, लेकिन अरबी और गवार फली जैसी सब्जियों के दाम अब भी ऊँचे बने हुए हैं।
मुहाना मंडी के ताज़ा भावों ने आम जनता को हैरत में डाल दिया है, जहाँ कुछ सब्जियाँ सस्ती हैं तो कुछ के दाम आसमान छू रहे हैं। यहाँ मुहाना मंडी के आज के ताज़ा सब्जी भावों को तालिका के रूप में प्रस्तुत किया गया है:
सब्जी का नाम
भाव (रुपए प्रति किलो)
टमाटर
60 से 70
मिर्ची
40 से 55
बारीक मिर्च
50 से 60
फूल गोभी
20 से 50
पत्ता गोभी
23 से 25
करेला
18 से 22
स्टार करेला
28 से 30
शिमला मिर्च
85 से 90
नींबू
70 से 80
लोकी
15 से 18
भिंडी
18 से 28
अदरक (नई)
40 से 42
अदरक (पुरानी)
140 से 150
गवार फली
75 से 80
बैंगन
20 से 30
कद्दू
10 से 12
खीरा (पॉलीहाउस)
35 से 38
खीरा (देसी)
18 से 25
टिंडा
25 से 40
अरबी
48 से 50
तुरई
24 से 28
आलू
16 से 23
प्याज
35 से 45
लहसुन
150 से 270
इस तालिका में सब्जियों के वर्तमान दाम साफ़ तौर पर दिखाए गए हैं, जिससे आप आसानी से यह देख सकते हैं कि कौन-सी सब्जी कितनी महंगी या सस्ती है।
4o
Hindi News / Jaipur / vegetable prices : अदरक पुरानी 140 से 150 रुपए प्रति किलो , जबकि ताज़ी अदरक 40 से 42 रुपए में उपलब्ध