5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूएस एफडीए लेबलर कोड आवंटित

वीरहेल्थ केयर की उपलब्धि

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

यूएस एफडीए लेबलर कोड आवंटित

मुंबई. वीरहेल्थ केयर लिमिटेड आयुर्वेदिक, हर्बल और कॉस्मेटिक्स स्वास्थ्य देखभाल और व्यक्तिगत देखभाल की जरूरतों के लिए वन-स्टॉप शॉप है। कंपनी को फेडरल फूड, ड्रग्स एंड कोस्मेटिक्स एक्ट (एक्ट) 21 यू.एस.सी. की धारा 510 के अनुसार यूएस एफडीए से एक लेबलर कोड आवंटित किया गया है। ड्रग प्रोडक्ट्स की पहचान और रिपोर्ट एक अद्वितीय थ्री-सैगमेन्ट नंबर का उपयोग कर की जाती है जिसे नेशनल ड्रग कोड (एनडीसी) के रूप में जाना जाता है। यह कोड मानव दवाओं के लिए एक सार्वभौमिक उत्पाद पहचानकर्ता के रूप में कार्य करता है, प्रत्येक लिस्टेड ड्रग प्रोडक्ट को एक विशिष्ट 10-अंकीय, 3-सैगमेन्ट नंबर निर्दिष्ट किया जाता है। एनडीसी में लेबलर, प्रोडक्ट और ट्रेड पैकेज साइज शामिल है। लेबलर कोड, पहला सैगमेन्ट, अब आधिकारिक तौर पर यूएस एफडीए द्वारा कंपनी को सौंपा गया है। यह महत्वपूर्ण विकास कंपनी को अमेरिकी बाजार के भीतर संस्थागत सप्लाय इन्डस्ट्री में विभिन्न ग्राहकों तक अपने व्यवसाय का विस्तार करने के योग्य बनाता है। कंपनी ने पहले ही ओरल केयर प्रोडक्ट्स के निर्माण और आपूर्ति के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 41.50 लाख रुपये) का प्रिलिमिनरी सैम्पल एक्सपोर्ट ऑर्डर हासिल कर लिया है।