जयपुर

जाट महाकुंभ से पहले वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का एलान जल्द

राजस्थान में पांच मार्च को होने वाले जाट महाकुंभ से पहले गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला किया है।

जयपुरMar 02, 2023 / 03:45 pm

rahul

राजस्थान में पांच मार्च को होने वाले जाट महाकुंभ से पहले गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला किया है। किसान समाज को खुश करने के लिए राजस्थान राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन कर दिया है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। बोर्ड में एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष के साथ साथ सात सदस्यों का मनोनयन किया जाएगा। इनके नामों का एलान जल्द होने की संभावना है। माना जा रहा है कि किसान वर्ग को खुश करने के लिए इस बोर्ड का गठन किया गया है।

जाट महाकुंभ में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने की मांग :
जयपुर में 5 मार्च को होने वाले जाट महाकुंभ के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। जाट महाकुंभ के संरक्षक राजाराम मील ने राजस्थान के सभी विधायकों, सांसदों को इस जाट महाकुंभ में आमंत्रित किया है। जाट महाकुंभ के प्रवक्ता उमेद सिंह ढुल ने बताया कि पूरे प्रदेश में इस जहां महाकुंभ के लिए काफी उत्साह है।

 

11 सदस्यीय कमेटी में राजाराम मील, विजय पूनिया, उम्मेद सिंह ढुल, रणवीर पहलवान, सुरेश चौधरी, भगत सिंह, महेंद्र सिंह, जसाराम, रामस्वरूप, चौधरी केराम बागडिय़ा, कुलदीप ढेवा को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या के अनुसार हमें आरक्षण मिलना चाहिए। जितनी हमारी जनसंख्या है, उतना आरक्षण हमें नहीं मिल रहा। काफी विसंगतियां और त्रुटियां हैं, उन्हें सुधारा जाना चाहिए। ओबीसी को 21 के बजाय 27 फीसदी आरक्षण दिया जाना चाहिए।

Hindi News / Jaipur / जाट महाकुंभ से पहले वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का एलान जल्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.