पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का एक वायरल ऑडियो अब प्रदेश भाजपा गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वारयल ऑडियो में राजे अपने एक समर्थक नेता से ‘वसुंधरा राजे समर्थक मंच’ को जारी रखने की बात करती सुनाई दे रही हैं। हालांकि ऑडियो वायरल होने के बाद समर्थक नेता ने सफाई देते हुए इस बातचीत को गलत संदर्भ में लिया जाना बताया है।
राजे समर्थक की ये आई ‘सफाई’
वायरल ऑडियो में वसुंधरा राजे की बातचीत ‘वसुंधरा राजे समर्थक मंच’ के जोधपुर जिलाध्यक्ष ताराचंद शर्मा से होना बताया गया है। जबकि शर्मा ने सफाई में कहा है कि ‘मैडम’ ने ऑडियो में कुछ भी गलत या आपत्तिजनक संवाद नहीं किया है। शर्मा ने कहा कि उनकी बातचीत कोरोना काल के दौरान सामाजिक कार्यों को जारी रखने के संबंध में हुई थी। ‘मैडम’ ने कुछ भी राजनीतिक बातचीत नहीं की।
शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान ‘वसुंधरा राजे रसोई’ का कार्यक्रम चलाया जा रहा था। उस दिन ज़रूरतमंदों को भोजन वितरित किये जाने का कार्यक्रम था। वायरल ऑडियो में राजे इसी कार्यक्रम को जारी रखे जाने की बात कह रही हैं।
कहीं वर्चस्व की जंग तो नहीं!
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पुराना ऑडियो वायरल ठीक उस समय हुआ है जब प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बिते दिनों एक 22 साल पुराना लेटर वायरल होने का मामला गर्माया हुआ है। यही वजह है कि राजे के ऑडियो वायरल को राजे-पूनिया समर्थकों के बीच वर्चस्व की सियासी जंग के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि दोनों ही मामलों में अब तक ये साफ़ नहीं हुआ है कि लेटर और ऑडियो वायरल किसने और किस मंशा से किये हैं।
कहीं वर्चस्व की जंग तो नहीं!
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पुराना ऑडियो वायरल ठीक उस समय हुआ है जब प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बिते दिनों एक 22 साल पुराना लेटर वायरल होने का मामला गर्माया हुआ है। यही वजह है कि राजे के ऑडियो वायरल को राजे-पूनिया समर्थकों के बीच वर्चस्व की सियासी जंग के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि दोनों ही मामलों में अब तक ये साफ़ नहीं हुआ है कि लेटर और ऑडियो वायरल किसने और किस मंशा से किये हैं।
वसुंधरा राजे : हां-हां, ताराजी बोलिए
ताराचंद शर्मा : मैं जिंकू जी और अंनत जी से जुड़ा हुआ हूं। आज हमारे कार्यक्रम हुए। पवन आसोपाजी ने बहुत अच्छा कार्यक्रम किया।
वसुंधरा राजे : मैं आई तो थी उसमें वर्चुअली।
ताराचंद शर्मा : कार्यक्रम बढ़िया रहा मैडम, आपका श्रेय हमेशा बना रहे हमारे पर,
वसुंधरा राजे: अच्छा किया आप सभी ने मिलके
ताराचंद शर्मा: पिछले छह महीनों से हमारा इतना अच्छा चल रहा है यह मंच..
वसुंधरा राजे : इसको थोड़ा चलाए रखना,राजेंद्र इंदा करेगा..