सोशल मीडिया पर राजे ने लिखा कि राज्य में जिस पार्टी की सरकार है, उसके नगर अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हर कोई स्तब्ध है, सरकार मौन है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब राजस्थान में सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी ही सुरक्षित नहीं है, तो फिर आम आदमी की सुरक्षा का जिम्मा कौन उठाएगा ? आखिर कब तक यह सरकार प्रदेश के जंगलराज पर अपने थोथे दावों का मुखौटा लगाकर घूमेगी ? सरकार जिंदा है तो जिंदा होने का एहसास कराएं।
आपको बता दें कि बारां कांग्रेस नगर अध्यक्ष और नगर परिषद के पूर्व उपसभापति गौरव शर्मा को जमीन विवाद में गोली मार दी गई थी। उनके सिर में गोली मारी गई थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कांग्रेस के ही दो नेताओं पर उनकी हत्या का आरोप लगा है। इसी मामले को लेकर राजे ने सरकार को घेरा है।