जयपुर

BJP में ‘अन्याय’ होने के Ashok Gehlot के बयान पर अब आया Vasundhara Raje का बयान

Vasundhara Raje reaction on Ashok Gehlot statement Latest News – पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का ‘देव दर्शन’ सिलसिला जारी, जयपुर स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर में लगाई धोक, पुष्य नक्षत्र पर गणेश भगवान के अभिषेक की बनीं साक्षी, मीडिया से बातचीत में कहा, ‘भगवान के प्रति आस्था ज़रूरी’, ‘राजनीति हो या कोई प्रोफेशन, बिना आस्था के कुछ नहीं होता’
 

जयपुरOct 18, 2022 / 10:19 am

Nakul Devarshi

Vasundhara Raje reaction on Ashok Gehlot statement Latest News : प्रदेश के गरमाए राजनीतिक माहौल और नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोपों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का ‘देव दर्शन’ कार्यक्रम जारी है। इसी क्रम में आज वे राजधानी जयपुर स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने पुष्य नक्षत्र के अवसर पर भगवान गणेश के विशेष अभिषेक महोत्सव में शामिल होकर दर्शन किए और विधि-विधान से पूजा की। इस दौरान राजे ने महंत कैलाश शर्मा से आशीर्वाद भी लिया।

 

‘आस्था के बिना कुछ नहीं होता’
मीडिया से ‘संक्षिप्त’ बातचीत के दौरान राजे ने कहा कि भगवान गणेश जी का आशीर्वाद मुझे मिला हुआ है, ये मेरा सौभाग्य है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चाहे राजनीति की बात हो या किसी अन्य प्रोफेशन की, भगवान के प्रति आस्था के बिना कुछ नहीं होता, ये सभी को मान लेना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें: गुजरात-हिमाचल चुनाव ऐलान से राजस्थान में बढ़ी हलचलें, कांग्रेस-भाजपा के कई ‘स्टार’ नेताओं के लगेंगे दौरे

 

गहलोत के बयान पर ‘चुप्पी’!
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने फिलहाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उन्हें लेकर दिए एक ताज़ा वक्तव्य पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि सीएम गहलोत ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में भाजपा में वसुंधरा राजे के साथ अन्याय होने की बात कही थी।

 

ये भी पढ़ें: Gandhi परिवार से रिश्तों में ‘खटास’ पर सवाल, देखें सीएम Ashok Gehlot का ‘गज़ब’ जवाब

 

वसुंधरा के साथ अन्याय कर रही भाजपा : गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे द्वारा बेरोज़गारों के मुद्दे पर सवाल उठाने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा भाजपा ने जो राजे की स्थिति बनाई है उससे उनका फर्ज बनता है कि वो कुछ बातें ऐसी बोलें जिससे वे वापस सर्कुलेशन में आ सकें। ये स्वाभाविक भी है, मैं उनका बुरा नहीं मानता, क्योंकि जो भाजपा उनके साथ अन्याय कर रही है वो सभी के सामने है।

 

गहलोत ने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री के साथ में ऐसा व्यवहार भी ठीक नहीं, जिसमें आप बातचीत भी नहीं करो, अपॉइंटमेंट नहीं दो। ऐसा तो कांग्रेस पार्टी में कभी नहीं हुआ। हम भी पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं, हमें तो पूरा सम्मान मिला। हमें पूर्व मुख्यमंत्री होते हुए भी गुजरात का इंचार्ज बनाया गया, एआईसीसी का महामंत्री बनाया गया, एआईसीसी का संगठन महामंत्री बनाया गया, तो क्या पद से हटने के बाद में आप इस प्रकार से व्यवहार करोगे तो फिर वो क्या करेंगी? वो भी कुछ करेंगी।

Hindi News / Jaipur / BJP में ‘अन्याय’ होने के Ashok Gehlot के बयान पर अब आया Vasundhara Raje का बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.