राजस्थान भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने वसुंधरा राजे और पीएम मोदी की मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि- ‘बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां।’
मोदी-राजे की मुलाकात
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वसुंधरा राजे ने पार्टियामेंट में मुलाकात की। दोनों की बीच करीब 20-25 मिनट तक बातचीत हुई। पीएम मोदी ने राजे से राजस्थान के बारे में फीडबैक लिया। राजे ने भजनलाल सरकार के कामों को लेकर अपनी बात रखी। इसके अलावा राजे ने संगठन को लेकर भी अपनी राय पीएम मोदी के सामने रखी। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि उन्होंने बारां-झालावाड़ में विकास कार्यों को लेकर सरकार की बेरूखी को लेकर शिकायत की। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री मिलते है तो मान-सम्मान देते है लेकिन काम नहीं होते। उनकी कोई पद में रूचि नहीं है, बस केवल सरकार प्रदेश के लिए अच्छा काम करे, जिससे हम 2028 में फिर से रिपीट कर सकें। पीएम मोदी ने राजे को विकास कार्य करने का भरोसा दिलाया। साथ ही पार्टी के साथ काम करने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें