‘गहलोत तीन बार रह चुके सीएम’
प्रदेश कांग्रेस यूथ अध्यक्ष और विधायक अभिमन्यु पूनिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘अशोक गहलोत तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके है। उनका कार्यकाल, उनके कार्य करने की नीति राजस्थान की जनता ने देख ली है और राजस्थान की जनता नया चेहरा चाहती है। लगातार पांच साल एक सरकार रहना और पांच साल रिपीट नहीं होना कहीं न कहीं कांग्रेस की ये परिस्थितियां है। अगर ये बंद करना है तो नौजवान चेहरे को मौका देना पड़ेगा।’
‘पायलट ने जहां प्रचार किया वहां जीते’
उन्होंने आगे कहा कि ‘निश्चित तौर पर सचिन पायलट जी का नेतृत्व राजस्थान देख चुका है। देश की अधिकांश सीटों पर जहां इन्होंने प्रचार किया, वहां हम चुनाव जीतकर आए है। आप जयपुर ग्रामीण की सीट देखो। जीत हुई सीटें हराने का काम सरकार ने किया। जहां से 11 सांसद जीतकर आए है, अधिकतर सांसद कहां से जीतकर आए है। ऐसा परिस्थितियां की प्रदेश का आमजन, हर वर्ग इस समय सचिन पायलट को चाहते है।’ ‘गहलोत और वसुंधरा का समय गया’
विधायक पूनिया ने कहा कि ‘अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे का समय जा चुका है। आने वाला समय नए लोगों का है। जिस प्रकार से राजस्थान में सरकार बनी है। वसुंधरा राजे को दरकिनार किया गया। आम जनता दोनों के चेहरों से ऊब चुके थे और लोग राजस्थान के अंदर नया चेहरा चाहते थे।’
पेपर लीक पर गहलोत को घेरा
इससे पहले कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया ने पेपर लीक मुद्दे को लेकर अशोक गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेपर लीक में सख्त कार्रवाई नहीं की तो जनता ने जवाब दे दिया। यही वजह है कि विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटे मारवाड़ में कांग्रेस हारी और लोकसभा में भी मारवाड़ में कांग्रेस कमजोर रही। जो अभ्यर्थी पेपर देता है उसे सब पता है की मुख्यमंत्री कौन है और RPSC अध्यक्ष कौन है।